इलाज के अभाव में महिला की मौत

राजगंज :  शुक्रवार को राजगंज थाना क्षेत्र के गलीकुल्ही निवासी कैंसर पीड़ित कौशल्या देवी की मौत हो गई. वह काफी लंबे समय से इस बीमारी से ग्रस्त  थीं. उनका इलाज धनबाद पीएमसीएच व रिम्स राँची में कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने किसी बड़े अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी थी.  


आर्थिक तंगी के कारण हुई मौत: 

कौशल्या देवी की मौत आर्थिक तंगी की वजह से हो गई. उनका का पुत्र  मजदूरी कर किसी तरह  गुजर-वसर करता है, वह अपनी मां का इलाज कराने में सक्षम नहीं था. चिकित्सकों द्वारा जबाब दिए जाने के बाद पुत्र अमित अपनी मां को राजगंज ले आया था. अमित के पिता की मौत ही हो चुकी है. जिस कारण परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी अमित के ऊपर थी.


गरीब नहीं उठा पाते सरकारी योजनाओं का लाभ : 

बीमारियों के लिए सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाएं चल रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में गरीब उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. सरकार ऐसे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, लेकिन लोगों  को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है.

Web Title : WOMAN DIED IN ABSENCE OF TREATMENT

Post Tags: