39 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. बालाघाट जिले में बढ़ रहे कोविड महामारी की कड़ी में 18 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 39 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1764 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 1449 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 293 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 33 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 18 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 18 अक्टूबर को कोरोना पाजेटिव पाये गये 39 मरीजो में नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-01 बुढ़ी का 01 मरीज, वार्ड नंबर-32 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-32 नर्मदा नगर का 01 मरीज, बुढ़ी का 01 मरीज, शोभापति गली का 01 मरीज, वार्ड नंबर-18 बुढ़ी का 01 मरीज, वार्ड नंबर-24 मोतीनगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर-09 गुजरी चौक का 01 मरीज, वार्ड नंबर-20 अन्नपूर्णा मंदिर के पास का 01 मरीज, वार्ड नंबर-33 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-18 सरस्वती नगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर-26 प्रेमनगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर-17 भटेरा चौकी का 01 मरीज, वार्ड नंबर-11 बैहर रोड का 01 मरीज, जिला जेल का 01 मरीज, वार्ड नंबर-15 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-13 बुढ़ी के 04 मरीज, गायखुरी का 01 मरीज, भरवेली का 01 मरीज, ग्राम पंचेरा का 01 मरीज, ग्राम चरेगांव का 01 मरीज, भारत पेट्रोल पंप गर्रा का 01 मरीज, वारासिवनी तहसील के ग्राम मेंडकी के 03 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नंबर-04 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-08 का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम भीमजोरी का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम बड़गांव का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम पोंडी का 01 मरीज, कटंगझरी का 01 मरीज, परसवाड़ा तहसील के ग्राम ठेमा का 01 मरीज, रूपझर का 01 मरीज, लीलामेटा का 01 मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम पानगांव का 01 मरीज एवं किरनापुर का 01 मरीज शामिल है.


Web Title : 39 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE