कलेक्टर और सीईओ की पहल पर मिली बीमार उपयंत्री के उपचार के लिए 03 लाख 34 हजार रुपये की सहायता राशि

बालाघाट. जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत पदस्थ उपयंत्री रविशंकर मेश्राम को ब्रेन क्लाटिंग होने एवं लंग्स इन्फेक्शन से पीड़ित होने के कारण उनका गोदिंया एवं नागपुर के अस्पतालों में ईलाज कराया गया है और वे वर्तमान में लाईफ केयर हास्पिटल बालाघाट में उपचार करा रहे है. उनके उपचार में अधिक राशि लगने के कारण उनका परिवार यह खर्च उठाने में सक्षम नहीं है. ऐसी स्थिति में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से 01 लाख 10 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है. इसके साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार की पहल पर जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 02 लाख 24 हजार रुपये की राशि एकत्र कर उपयंत्री श्री रविशंकर मेश्राम के उपचार के लिए प्रदान की है. इस प्रकार उपयंत्री श्री मेश्राम के उपचार के लिए 03 लाख 34 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है. इसके अलावा भी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उपयंत्री श्री मेश्राम के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.

Web Title : 03.34 LAKH RUPEES FOR TREATMENT OF SICK SUB MACHINES RECEIVED AT THE INITIATIVE OF COLLECTOR AND CEO