अब दहाई के आंकड़ो में आये पॉजिटिव मरीजों ने बढ़ाई चिंता, एक ही दिन में 13 मरीजो के पॉजिटिव आने से कोरोना आंकड़ो में ईजाफा

बालाघाट. जिले में लगातार क्रमवार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या में अब रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या दहाई के आंकड़े पर आने लगी है. जिले में 11 जनवरी को जिले के 13 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए 05 मरीजों के ठीक हो जाने पर आज 11 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 34 हो गई है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.  

11 नये मिले पॉजिटिव में 01 मरीज वार्ड नंबर-24 बालाघाट, 02 मरीज जीएनएम हास्टल बालाघाट, 01 मरीज मोतीनगर बालाघाट का, 02 मरीज बुढ़ी बालाघाट के, 01 मरीज इतवारी बालाघाट का, 01 मरीज गर्रा-वारासिवनी का, 01 मरीज कटंगी तहसील के चौखंडी का व 01 मरीज वरूड़ का, 01 मरीज किरनापुर का, 01 मरीज लांजी का व 01 मरीज सिलगी का शामिल है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 34 हो गई है. जिले में 11 जनवरी तक कुल 9157 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं. इनमें से 9053 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 11 जनवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. बालाघाट जिले में 11 जनवरी 2022 तक कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 55 हजार 331 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं. 11 जनवरी 2022 को कोरोना टेस्ट के लिए 797 मरीजों के सैंपल एकत्र किये गये है और 814 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिले के 1175 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है.

कोरोना पाजेटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें. भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें.


Web Title : NOW, POSITIVE PATIENTS IN TENS OF CASES RAISE CONCERNS, 13 MARIJO POSITIVE IN A SINGLE DAY, CORONA FIGURES RISE