कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन करने पर 06 दुकानें सील

बालाघाट. 03 मई को बालाघाट तहसीलदार रामबाबू देवांगन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम भटेरा में गुरुनानक किराना स्टोर्स बालाघाट में राज किराना तथा साजन दास किराना स्टोर्स एवं अन्य 3 किराना स्टोर को लॉकडाउन उल्लंघन की शिकायत मिलने पर और समय सीमा के बाद भी खुला पाये जाने पर पर बंद कराया जाकर आगामी आदेश तक के लिए सील किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रुप से भटेरा, खैरी कुम्हारी एवं धापेवाडा आदि ग्रामों में थाना प्रभारी बालाघाट नायब तहसीलदार हट्टा तथा नगरपालिका की टीम के साथ भ्रमण कर लोगों को जनता कर्फ्यु का पालन कराए जाने की समझाइश दी गई तथा रास्ते में बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर उठक बैठक लगवाई गई है. सभी लोगों को समझाईश दी गई कि कोरोना महामारी के इस संकट से बचने के लिए कोरोना कर्फ्यु का कड़ाई से पालन करें और बिना किसी काम के अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.


Web Title : 06 SHOPS SEALED FOR VIOLATING CORONA CURFEW