डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम में 1285 हितग्राहियों ने किया प्रवेश

लांजी. आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती उमा माहेश्वरी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री मननीय नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कोरोना अवधि में मध्यप्रदेश में बने 2 लाख आवासो का गृह प्रवेश कार्यक्रम डिजिटल मध्यम से किया गया. जिसमें आज 11 बजे से लांजी जनपद की 77 ग्राम पंचायत में पूर्ण हुए लगभग 1285 आवासो का गृह प्रवेश किया गया. साथ ही इन आवासो के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर पर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई. ग्राम बोलेगांव में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे एवं ग्राम टेमनी में जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. अमृत लाल मेश्राम तथा बाकी अन्य ग्राम पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधान द्वारा गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न कराया गया.

ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को जनपद सदस्य अमित घोंगडे द्वारा कराया गया गृह प्रवेश

जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत थनेगाव, टेकरी, पूर्वाटोला, खांडाफरी में शासन की योजना प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत बने आवासों में हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश जनपद सदस्य अमित घोंगडे द्वारा करवाया गया. इस दौरान जनपद सदस्य अमित घोंगडे ने कहा कि शासन की योजना के तहत गरीबों को सरकार के द्वारा आवास का लाभ देना ही गरीब का सबसे बड़ा सहारा हैं तथा यह घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है. यहां से आप अपने नए जीवन की शुरुआत कीजिये. उन्होंने कहा कि आवाास गरीब की पहेली नींव होती है. यदि गरीब के पास आवास है तो वह अपने बच्चे एवं अपने परिवार को नई ऊंचाई की ओर ले जाता है. आज का यह दिन करोड़ों देशवासियों के उस विश्वास को भी मजबूत करता है, जिसमें सही नियत से बनाई गई सरकारी योजनाएं साकार भी होती है और उनके हितग्राही तक पहुंचती भी है. उन्होंने कहा कि आवास से गरीबों के भीतर के संतोष, उनके आत्मिश्वास को में अनुभव कर रहा हूॅं.   जनपद सदस्य अमित घोंगडे ने समस्त हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्मंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया. इस दौरान मुख्य रूप से सरपंच हंसराज सातपुते,जनपद पंचायत सब इंजीनियर नितिन शुक्ला तथा समस्त हितग्राही एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.  

Web Title : 1285 BENEFICIARIES ENTER DIGITAL HOME ENTRANCE PROGRAMME