फर्स्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट 18 से, चार राज्यों के एक सैकड़ा खिलाड़ी सहित वेटर्न खिलाड़ी होंगे शामिल

बालाघाट. डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन को 6 साल बाद एक बार फिर फर्स्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट कराने का अवसर मिला है. जिसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन के वरिष्ठ डॉ. संतोष सक्सेना और डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन के सचिव कमलजीतसिंघ छाबड़ा ने आयोजन को विस्तृत जानकारी पत्रकारों से साझा की.

डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन सचिव ने बताया कि स्व. इट्ठलदास गरपाले की स्मृति में आयोजित 2023 फर्स्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट  में 18 से 22 जनवरी तक मेंस सिंगल्स एंड डबल, अंडर-18 बालक जूनियर वर्ग, अंडर-14 बालक जूनियर वर्ग, बालिका वर्ग सब जूनियर, अंडर-12 बालक वर्ग सब जूनियर, महिला सिंगल्स एवं 45 प्लस वेटर्न मेंस सिंगल्स एवं डबल के इंटर स्टेट मेंस ओपन टेनिस चैम्पियनशीप का आयोजन किया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उड़ीसा से टेनिस खिलाड़ी बालाघाट पहुंच रहे है. सभी मैच वैनगंगा क्लब के सिंथेटिक और क्ले कोर्ट में आयोजित किये जायेंगे. जो रात्रि में दूधिया रोशनी में भी खेले जायेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के रूकने से लेकर उनकी संपूर्ण व्यवस्था डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि यह अवसर जिले को 6 साल बाद मिला है और जिस तरह से जिले में प्रतिभाये टेनिस खेल में सामने आ रही है, उससे जिले का टेनिस खेल में ना केवल भविष्य उज्जवल है बल्कि उम्मीद भी है कि जिले का खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरांवित करेगा.

उन्होंने बताया कि जिले के स्कूलों की टेनिस प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए एशोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है. वर्तमान में जिला प्रशासन की पहल पर एशोसिएशन दो कोच के माध्यम से वरिष्ठ खिलाड़ी आलोक चौहान के मार्गदर्शन में नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि फर्स्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज 18 जनवरी को वैनगंगा क्लब अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, वैनगंगा क्लब सचिव अरूण श्रीवास्तव, डॉ. अभय लोकरे, डॉ. एस. के. श्रीवास्तव और डॉ. संतोष सक्सेना के आतिथ में किया जायेगा.   

डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ. संतोष सक्सेना ने बताया कि बालाघाट का वैनगंगा क्लब में टेनिस का एक बड़ा इतिहास रहा है, जहां पर टेनिस के बड़े खिलाड़ी उदय कुमार सहित, टेनिस क्रिकेट एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मुखड़ भी यहां खेल चुके है. वैनगंगा क्लब के टेनिस कोर्ट में स्टेट लेवल टूर्नामेंट कराये जाते रहे है. यह कोर्ट पूरे प्रदेश में भी काफी प्रसिद्ध है.

प्रेसवार्ता के दौरान टेनिस एशोसिएशन उपाध्यक्ष निर्मल वैद्य, कोषाध्यक्ष दीपक मोटवानी, सचिन अग्रवाल, प्रणव पटेल, एमपीटीए के चीफ रेफरी प्रफुल्ल अरजरिया, परेश बाफना, संजय वेगड़, सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, डॉ. एस. दबड़गाव, लक्ष्मण खूबचंदानी, लवली सचदेवा, अखिलेश तिवारी, डॉ. संजय शुक्ला, संतोष सचदेव, डॉ. अक्षत शुक्ला, आलोक चौहान, राजकुमार मोटवानी, देवेन्द्र त्रिवेदी, शैलेष कुमार सिंह उपस्थित थे.


Web Title : 1ST MP STATE RANKING TENNIS TOURNAMENT FROM 18TH, WAITER PLAYERS INCLUDING ONE HUNDRED PLAYERS FROM FOUR STATES WILL PARTICIPATE