सड़क हादसे में 2 घायल

बालाघाट. सड़क पार करते समय मोटर सायकिल की टक्कर से बुजुर्ग सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आजाद चौक गोंदिया रोड पर हुए इस हादसे में घायल दोनो को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. नगरीय क्षेत्र बालाघाट के आजाद चौक के पास मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए  सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग सहित मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.  

मोटरसाइकिल चालक नर्मदा नगर निवासी 42 वर्षीय तन्मय पिता शेषराव नायक हनुमान चौक से अंबेडकर चौक की ओर जा रहा था. तभी आजाद चौक के पास सिंधी कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय रामचरण पिता बुधराम वघाडे को तन्मय ने मोटर सायकिल से टक्कर मार दी. बुजुर्ग रामचरण जो घर की ओर सिंधी मोहल्ला जा रहे थे.   रामचरण के एकाएक सामने आने से मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण वाहन से छूट गया और वह वाहन असंतुलित होकर रामचरण को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराया. घटना में मोटरसाइकिल सवार तन्मय और रामचरण को भी गंभीर चोटे आने पर राहगीरों की मदद से दोनों ही घायलों को ऑटो से जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया.


Web Title : 2 INJURED IN ROAD ACCIDENT