208 कोबरा बटालियन ने निकाली तिरंगा यात्रा

बालाघाट. किरनापुर के बड़गांव में तैनात 208 कोबरा बटालियन के. रि. पु. बल ने 13 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश के तहत हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस तिरंगा रैली में लगभग 300 से अधिक बल के अधिकारी, जवानो तथा लगभग 100 से अधिक की संख्या में ग्रामीणों मौजूद थे.

इस अवसर पर कमांडेट जीतेन्द्र कुमार ओझा के नेतृत्व में “हर घर तिंरगा” कार्यक्रम से प्रेरित करते हुए ग्रामीणों को मुफ्त राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया और सभी को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानो, आवासीय एवं व्यवसायिक परिसरो पर ध्वजारोहण करने एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर “हर घर तिंरगा”  वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ-साथ सभी अधिकारियों, जवानों, परिवारजनो और ग्रामीणों को हाथ में मिट्टी लेकर राष्ट्रीय ध्वज के साथ पंच-प्रण की शपथ दिलाई गई.   ताकि सही मायने में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन एवं मेरी माटी मेरा देश अभिमान की सार्थकता सिद्ध किया जा सके. इस आयोजन में प्रमोद चौधरी द्वितीय कमान अधिकारी, कपिल बेनीवाल उप. कमांडेंट, रवि राज उप. कमांडेन्ट एवं बटालियन के अन्य अधिकारीगण, अधिनस्थव अधिकारी, जवानों एवं परिवारजनों तथा कैंप के आस-पास के गांव जिसमें बडगांव, आमगांव एवं पाला के ग्रामीण उपस्थित थे.  


Web Title : 208 COBRA BATTALION TAKES OUT TIRANGA YATRA