नपा में मनाई गई कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ, अमर शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धाजंलि

बालाघाट. 26 जुलाई 1999 का वो दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन था, जब 25 साल पहले भारतीय वीर सपूतों ने पाकिस्तानियों को हराते हुए कारगिल की चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया था. 26 जुलाई की तारीख इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि इस दिन ऑपरेशन विजय भी सफल हुआ था. यह बात नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कही.

26 जुलाई को नगरपालिका में कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ मनाई गई. नगरपालिका में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीदों को याद करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया. इस दौरान उन्होंने देश की उन माता बहनों को नमन किया. जिनके पुत्र,पति और भाइयों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की आन-बान-शान की रक्षा में अपना बलिदान दे दिया. उन्होंने कारगिल लड़ाई में शहीद हुए अमर बलिदानियों को नमन करते हुए कहा की ऐसे भाई ऐसा पुत्र पाना हर मां बहन के लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति वकील वाधवा, कमलेश पांचे, पार्षद उज्ज्वल आमाडारे, संगीता थापा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि शफकत खान, पूर्व पार्षद पन्ना शर्मा, राजेश लिल्हारे, कार्यालय अधीक्षक बीएल लिल्हारे एवं अधिकारी कर्मचारीयों ने उपस्थित होकर श्रद्धाजंलि दी.


Web Title : 25TH ANNIVERSARY OF KARGIL VIJAY DIWAS CELEBRATED IN NAPA, TRIBUTES PAID TO IMMORTAL MARTYRS