आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, अब पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय-भुवनसिंह कोर्राम

बालाधाट. विगत 17 नवंबर को गणेशटोला में रानी कुठार निवासी आदिवासी युवक संदीप मड़ावी की मौत हादसा नहीं थी, बल्कि उसकी ग्रामीणो ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पीएम रिपोर्ट में अंदरूनी जानलेवा चोटो की रिपोर्ट और इस घटना में ग्रामीणो की पिटाई से किसी तरह बचे मृतक संदीप के साथी विनय नागेश्वर और सिद्धार्थ वैद्य के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धारा 302, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. जिसमें लालबर्रा पुलिस ने गणेशटोला निवासी 41 वर्षीय प्रेम पिता हरिलाल पंचेश्वर, 41 वर्षीय नंद पिता बेनीराम बाटरे और 33 वर्षीय विनोद उर्फ राजा पिता मनोहर दांदरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है.

पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव के कारण हाइपोवोलेमिक शॉक के कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट और यकृत का टूटना और मृतक के साथियों के बयान के आधार पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.  

गौरतलब हो कि युवक की मौत को लेकर विगत 18 नवंबर को रानी कुठार के सरपंच सहित ग्रामीणों का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला था. चूंकि मृतक युवक आदिवासी होने से आदिवासी संगठन पदाधिकारी भी वहां पहंुचे और अंततः प्रदर्शन के बाद प्रशासन और पुलिस के समझाने पर शांत पड़े ग्रामीण और आदिवासी संगठनों की मांग थी कि तीन दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसको लेकर वह बड़ा आंदोलन करेंगे. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में लालबर्रा पुलिस ने दो दिनो में ही हत्या सहित अन्य धाराओ में अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में और भी आरोपी बताये जाते है. हालांकि पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है और जैसे-जैसे तथ्य आयेंगे कार्यवाही की जायेगी.

आदिवासी युवक की हत्या मामले में पुलिस द्वारा की गई तत्पर कार्यवाही को लेकर सर्व आदिवासी समाज संगठन जिलाध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने संतुष्टी जाहिर की है, उनका कहना है कि हमारी मांग 153एक सामूहिक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की भी थी लेकिन पुलिस ने आश्वस्त किया है कि विवेचना के दौरान यदि साक्ष्य आयेंगे तो धाराओ में ईजाफा किया जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि अब मृतक आदिवासी युवक के परिवार को न्याय मिलेगा.

गौरतलब हो कि 17 नवंबर को रानी कुठार निवासी 19 वर्षीय संदीप मडावी, 18 वर्षीय विनय नागेश्वर और 16 वर्षीय सिद्धार्थ वैद्य मोटर सायकिल से वारासिवनी के नंगाटोला जा रहे थे. इस दौरान गणेशटोला में सामने से आ रहे चौपहिया वाहन की लाईट से चालक का नियंत्रण खो गया और सड़क किनारे खड़े लोगों को मोटर सायकिल से टक्कर लग गई. जिसके बाद लोगों ने तीनों युवकों के साथ मारपीट की. जिसमें सबसे ज्यादा मारपीट और लाठी से संदीप मड़ावी के छाती में मारने से उसकी अस्पताल लाने के बाद मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी सिद्धार्थ ने बताया कि संदीप के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की. जिससे उसकी सांसे तेज चलने लगी थी. जब उसे एम्बुलेंस से लाया गया तो भी उसे प्रारंभिक उपचार नहीं दिया गया. जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई.


इनका कहना है

रानीकुठार निवासी युवक की हत्या मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भिजवा दिया गया है.

अमित भावसार, थाना प्रभारी, लालबर्रा थाना प्रभारी


Web Title : 3 ACCUSED ARRESTED FOR BEATING TRIBAL YOUTH TO DEATH, NOW VICTIMS FAMILY TO GET JUSTICE BHUVANSINGH KORRAM