शहर में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और एसएफ के 300 जवानों किया फ्लैग मार्च

बालाघाट. जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और मतदाताओ में भयमुक्त माहौल पैदा कर निष्पक्ष और निर्भिक चुनाव कराने को लेकर बालाघाट पुलिस, चुनाव में लोगों के बीच सुरक्षा का माहौल तैयार कर रही है. जिसके चलते पुलिस जिले में लगातार नक्सल प्रभावित और राजनैतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रो में फ्लैग मार्च निकाल रही है. इसी कड़ी में 13 नवंबर को जिला मुख्यालय में नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और एसएफ के 300 अधिकारी और जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जो शहर के आईआईटी बुढ़ी से प्रारंभ होकर रेलवे क्रासिंग को पार कर बूढ़ी शराब भट्टी गली से प्रमुख मार्ग से होकर शहर के संवेदनशील और व्यस्ततम मार्गो से होकर निकला. जिसका समापन जयस्तंभ चौक पर किया गया. सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि लोकतंत्र के इस उत्सव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग निष्पक्ष और निर्भिक होकर कर सके और मतदान को लेकर भयमुक्त बना रहे, इसी भाव के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया था. हम जनता को आश्वस्त करना चाहते है कि वह डरे नहीं जनसेवा और जनसुरक्षा को लेकर पुलिस सदैव तत्पर है.

Web Title : 300 PERSONNEL OF DISTRICT POLICE FORCE, CRPF AND SF CONDUCTED FLAG MARCH IN THE CITY