आज कटंगी में आ रहे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कटंगी और बालाघाट के प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे रोड-शो

बालाघाट. जिले में राजनीतिक दलों का प्रचार अब अंतिम दौर में है, यहां कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं ने पहुंचकर अपने-अपने प्रत्याशियों का आशीर्वाद मांगा. वहीं कटंगी में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रशांत भाऊ मेश्राम एवं बालाघाट प्रत्याशी शिव जायसवाल के लिए जनता का आशीर्वाद मांगने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कटंगी आ रहे है. यहां मुख्यमंत्रीद्वय रोड-शो के माध्यम से आप प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगेगे. एक जानकारी के अनुसार कॉलेज मैदान में दोनो ही मुख्यमंत्रीद्वय हेलिकाप्टर से दोपहर 02 बजे कटंगी पहुंचेगे और यहां से वह कटंगी विधानसभा में रोड-शो करेंगे.


Web Title : DELHI CHIEF MINISTER ARVIND KEJRIWAL AND PUNJAB CHIEF MINISTER BHAGWANT MANN WILL HOLD ROADSHOWS IN SUPPORT OF CANDIDATES FROM KATANGI AND BALAGHAT.