48 वीं राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होने जिले के तैराक रवाना, कलेक्ट्रेट में तैराकों का पुष्पहार पहनाकर कलेक्टर ने किया सम्मान

बालाघाट. 26 से 30 मई तक हरदा बाईपास रोड स्थित नर्मदा पुष्कर तरनताल होशंगाबाद में आयोजित 48 वीं स्टेट एक्वेटिक चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में शामिल होने जिले के 16 तैराक, राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होने आज 25 मई को होशंगाबाद के लिए रवाना हुए.  

इससे पूर्व सभी प्रतिभागी तैराकों का कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे कलेक्टर दीपक आर्य और अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम द्वारा पुष्पहार पहनाकर तैराकों का सम्मान किया गया. इस दौरान तैराकी संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्र सुराना, उपाध्यक्ष नितेन्द्र श्रीवास्तव, शिव मुवनेश्वर, सचिव लक्ष्मी नागेश्वर, सहसचिव के. के. अग्रवाल, संरक्षक महेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ. यादव मौजूद थे.

इस दौरान जिलाध्यक्ष महेन्द्र सुराना ने प्रतिभागियों और प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी तो उपाध्यक्ष नितेन्द्र श्रीवास्तव ने तैराकी संघ की गतिविधियों से कलेक्टर को परिचित कराया. जिसके बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में फ्री स्टाईल, बेक स्ट्रोक, बटर फ्लाई, ब्रेस्ट स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक 40 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर की तैराकी विद्या में शामिल होने जा रहे तैराक अनिकेत भालेराव, गणेश गिरी, पियुष गोंदुड़े, वेदांत बाहे, डिलनसिंह रजक, तन्मय बाहे, आकाश पाल, वैभव यादव, मुकित श्रीवास, दिव्यांश सिंह, दिव्यांश यादव, अरिंदम यादव, हर्षा खैरकर, पलक श्रीवास, कात्यानी यादव एवं भूमिका श्रीवास का कलेक्टर दिपक आर्य और अपर कलेक्टर शिवगोंविद मरकाम द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी. गौरतलब हो कि टीम के साथ कोच के रूप में सुधांशु पनोरे एवं गजराज पनोरे तथा टीम मैनेजर के रूप में विजय यादव प्रतिभागियों के साथ जा रहे है.

मीडिया प्रभारी चीनु जैन ने बताया कि जिले के तैराक प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक, समाजसेवी सुभय वैद्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी का आर्थिक सहयोग मिला है. राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे सभी तैराकों को तैराकी संघ पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी नागरमल अग्रवाल, संजय भाऊ अग्रवाल, बंटी चंदेल, मनोज पंचबुद्धे, महेन्द्र रामटेक्कर, सुनील सुनेरी, ज्ञानीराम बाहे और महावीर चौरड़िया सहित सभी सदस्यों ने शुभकामनायें दी है.

स्वीमिंग पुल के लिए भूमि का चयन

राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे तैराकों के कलेक्ट्रेट में सम्मान समारोह के दौरान तैराकी संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर दीपक आर्य के समक्ष स्वीमिंग पुल का प्रस्ताव रखा. तैराकी संघ के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कलेक्टर दीपक आर्य ने आश्वस्त किया कि स्वीमिंग पुल के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है और जल्द ही भूमि को स्वीमिंग पुल के लिए फायनल कर दिया जायेगा.  


Web Title : 48 STATE LEVEL SWIMMING CHAMPIONSHIPS TO BE HELD IN DISTRICT SWIMMERS, COLLECTORS IN COLLECTORATE OF SWIMMERS HONOURED BY COLLECTOR