जिले में कोरोना की घटती संख्या में 73 नये मरीज आये पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना का पीक आ गया है या फिर सैंपल रिपोर्ट कम आ रही है, फिलहाल जो भी, लेकिन राहत की खबर यह है कि जिले में बीते दिनों जहां सैकड़ा से ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे. वहीं अब मरीजों की संख्या घटते जा रही है, घटती संख्या में अब 73 नये मरीज सामने आये है. हालांकि यह भी चिंतनीय है लेकिन राहत की बात यह है कि पहले की अपेक्षा, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव संख्या में कमी आती जा रही है. 4 फरवरी को जिले में 73 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिससे जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 291 हो गई है.

04 फरवरी को जिले के 73 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए 58 मरीजों के ठीक हो जाने पर 04 फरवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 291 हो गई है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 291 हो गई है. जिले में 04 फरवरी तक कुल 10 हजार 908 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 10 हजार 547 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 04 फरवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. 04 फरवरी  तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 81 हजार 370 सैंपल लिये जा चुके है. 04 फरवरी को कोरोना टेस्ट के लिए 1198 सैंपल एकत्र किये गये है और 927 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 1198 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है.  

04 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों में खैरलांजी क्षेत्र के 11, बालाघाट नगरीय क्षेत्र के 09 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 09, बिरसा नगरीय क्षेत्र के 01 एवं ग्रामीण क्षेत्र का 08, किरनापुर क्षेत्र के 15, लालबर्रा क्षेत्र के 06, लांजी ग्रामीण क्षेत्र के 02, वारासिवनी ग्रामीण क्षेत्र के 03 एवं नगरीय क्षेत्र के 02, बैहर ग्रामीण क्षेत्र के 02, कटंगी ग्रामीण क्षेत्र का 01 व नगरीय क्षेत्र के 02 एवं परसवाड़ा क्षेत्र के 02 मरीज शामिल है.


Web Title : 73 NEW PATIENTS HAVE TESTED POSITIVE FOR CORONA IN THE DISTRICT.