लांजी साप्ताहिक बाजार से 75 किलो बरामद मछली 7 हजार में बिकी

बालाघाट.   मछलियों का प्रजनन काल होने के कारण 16 जून से 15 अगस्त  तक की अवधि के लिए जिले में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसके मछलियों को मारकर उनके बेचने का काम पूरे जिले में हो रहा है. हालांकि लगातार मत्स्य विभाग कार्यवाही में जुटा है, मत्स्य विभाग द्वारा रविवार 9 जुलाई को लांजी साप्ताहिक बाजार में 7000 रुपये की 70 किलोग्राम मेजर कार्प मछली एवं 05 किलोग्राम थाईलैण्ड मांगूर मछली जप्त कर पंचनामा कार्यवाही की. कार्यवाही में जब्त की गई मछलियों को विभाग ने 7 हजार रूपये में नीलाम किया. जो राशि शासन के खाते में जमा कराई जाएगी. साथ ही 05 किलोग्राम थाईलैंड मांगूर प्रजाति की मछली जब्त की गई है. इन मछलियों को गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया गया है.


Web Title : 75 KG FISH RECOVERED FROM LANJI WEEKLY MARKET, SOLD FOR RS 7,000