455 दिव्यांगो जीवन को सरल बनाने वाले मिले 761 सहायक उपकरण

बालाघाट. भारत शासन के सहकारिता मंत्रालय द्वारा नगर की सीएम राइज स्कूल में चार जनपदों के दिव्यांजन का दिव्यांग सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एलिम्को द्वारा बनाए गए सहायक उपकरणों का वितरण किया गया.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ड़ॉ. ढालसिंह बिसेन ने दिव्यांजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सबको सुखी एवं स्वस्थ देखना चाहते है. इसी के प्रयास में यह आयोजन किया गया है. भारत शासन द्वारा कोशिश की जा रही है कि सभी दिव्यांजन का जीवन सरल, सुलभ और सहज बनाया जाए. वहीं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुद्रा एवं स्व निधि योजना के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावा शासन विचार कर रही है कि 600 रुपये की मासिक पेंशन के स्थान पर 1500 रुपये पेंशन प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर आयोजित किये चिन्हाकंन शिविरों के माध्यम से 1900 दिव्यांजन चिन्हांकित हुए है. प्रथम चरण में चिन्हांकित दिव्यांजन के लिए चार जनपदों के लिए सम्मेलन आयोजित हुआ है. सम्मेलन में विधायक अनुभा मुंजारे, बड़ी संख्या में दिव्यांजन के परिजन, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

कलेक्टर ़ॉ. मिश्रा ने दिव्यांगजन से कहा कि डिसेबल एबिलिटी की क्षमता और योग्यता के अनुसार आगे चार कंपनियों से सहयोग कर रोजगार के लिए प्रयास किये जा रहे है. पूर्व में शिविरों में सिकलसेल के मरीजों का भी चिन्हाकंन किया गया था. चिन्‍हांकन के बाद उपकरण वितरण के लिये तीन चरण निर्धारित किये गए है. प्रथम चरण में सहायक उपकरण वितरण का कार्य किया जा रहा है. द्वितीय चरण शीघ्र होने वाला है तृतीय चरण में सच्युरेशन की स्थिति में लाने का प्रयास किया गया है. कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने दिव्‍यांगजन से कहा कि अंदर से मजबूत रहना आवश्यक है, हमेशा कभी की अपने आप को अकेला न समझें. शासन द्वारा दिव्यांगजन के लिए सराहनीय प्रयास किया गया. आगे भी जरूरत के अनुसार अच्छा कार्य करने के प्रयास किये जायेंगे.


Web Title : 761 ASSISTIVE DEVICES TO SIMPLIFY 455 DIVYANGS LIVES