नगरीय क्षेत्र के टनो से संग्रहित कचरों का 4 करोड़ में रिसाईकिल करेगी दिल्ली की कंपनी, सभी रिसाईकिल प्रोडक्ट बेचेगी कंपनी, कंपनी की रिसाईकिलिंग यूनिट का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

बालाघाट. बालाघाट नगरपालिका क्षेत्र से लगे रेंगाटोला मे संचालित टोला ट्रेंचिंग ग्राउंड (कचरा पृथ्थकरण मैदान) में टनो सें संग्रहित कचरे का निष्पादन दिल्ली की कंपनी आयुषी हाइजिन केयर प्रायवेट लिमिटेड करेगी. जिसका शुभारंभ 5 अक्टूबर को फीता काटकर नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने किया. दरअसल, दिल्ली की आयुषी हाइजिन केयर प्रायवेट लिमिटेड को ठेका मिला है. जो बालाघाट के टिचिंग ग्राउंड में मौजूद पुराना कचरा निष्पादन करेगी.  04 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में कंपनी पूरी तरह से मैदान में रखे हजारों टन कचरे का निष्पादन करेगी. कंपनी को यह काम 06़ महिने में करना है. कचरा पृथ्थकरण इकाई के शुभारंभ के दौरान उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, स्वास्थ्य विभाग सभापति संगीता कावरे, नोडल अधिकारी दीपक बिसेन, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सत्यप्रकाश उईके सहित अन्य नगरपालिका का प्रशासनिक अमला उपस्थित थे.

कंपनी के मैनेजर और प्रोजेक्ट इंचार्ज रंजीत मिश्रा बताते है कि देश में कचरे की बड़ी समस्या पर पहली बार सरकार ने सोचा और पुराने कचरे के पहले निष्पादन की शुरूआत की. जिसका प्रोजेक्ट कंपनी को मिला है. 4 करोड़ के इस टंेडर में कंपनी, ग्राउंड में रखे, कचरे का निष्पादन करेगी. इससे निकलने वाले हैवी वेस्ट का अधिकार कंपनी को होगा. जिसको एमएसडब्ल्यु 2016 रूल के अनुसार आरडीएफ को पॉवर प्लांट, सीमेंट प्लांट, पीडब्ल्युडी में रोड बनाने और आर्गेनिक खेती के लिए कृषि सेक्टर में सप्लाई किया जाएगा.  नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि लेगेसी वेस्ट ट्रिटमेेंट प्लांट के रूप में नगरपालिका ने आगे कदम बढ़ाए है, ताकि टिचिंग ग्राउंड में हजारों टन पड़े कचरे का निष्पादन करवा जाए. जिससे निकलने वाले हैवी वेस्ट को काम कर रही कंपनी, अपने माध्यम से सप्लाई करेगी. जिसके बाद यह मैदान फुटबॉल के मैदान की तरह साफ दिखाई देगा.  


Web Title : A DELHI BASED COMPANY WILL SELL ALL RECYCLING PRODUCTS FROM TONNES OF URBAN WASTE FOR RS 4 CRORE.