वोट डालते ईव्हीएम मशीन को सोशल मीडिया में वायरल करने वाले राईस मिलर्स अध्यक्ष और कांग्रेसी पर मामला दर्ज, मतदान केन्द्रो के जिम्मेदारों पर भी होगी कार्यवाही

बालाघाट. मतदान केन्द्र में ईव्हीएम मशीन में वोट डालते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर मतदान केन्द्र की गोपनियता भंग करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर अपराध पंजीबद्व किया है. जिसमंे एक राईस मिलर्स एशोसिएशन जिलाध्यक्ष तो दूसर कांग्रेसी कार्यकर्ता है.  घटनाक्रम के अनुसार 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों ईवीएम मशीन में वोट डालकर उसकीे फोटो और वीडियों को अन्‍य ग्रुप और स्‍टेटस पर लगाने कर मतदान गोपनीयता भंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा-188 और लोक प्रतिनिधितव अधिनियम 1950, 1951 और 1989 के तहत दो मामले दर्ज किए हे. पहला मामला गर्रा स्थित मतदान क्रमांक 165 शा. प्रा. शाला भवन अतिरिक्‍त कक्ष गर्रा और दूसरा बालाघाट के मतदान केंद्र क्रमांक 242 शा. नेहरू. शाला नवीन कक्ष में बने मतदान केंद्र का है. गर्रा के मतदान केंद्र में गर्रा निवासी मोनू भगत द्वारा ईवीएम मशीन का फोटो लेकर अपने मोबाईल नंबर 8319528107 पर संचालित व्‍हाट्सअप स्‍टेटस के माध्‍यम से सोशल मीडिया में वायरल किया था. जबकि मतदान केंद्र क्रमांक-242 में कांग्रेसी शहबाज अहमद द्वारा मतदान करते हुये वीडियो बनाकर व्‍हाट्सअप ग्रुप लोकसभा चुनाव न्‍यूज पर वायरल किया गया. इन दोनो ही मामलों में संबंधित मतदान केंद्रो के पीठासीन अधिकारियों ने कोतवाली में प्रकरण दर्ज करने के लिये आवेदन मय दस्‍तावेजों के साथ प्रस्‍तुत किया. मतदान केंद्र क्रमांक-165 के पीठासीन अधिकारी बलिराम बागड़े और मतदान केंद्र क्रमांक-242 के पीठासीन अधिकारी अमित डाहटे द्वारा पुलिस में दिए गए आवेदन में तथ्यों का परीक्षा कर कोतवाली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए है.  

एआरओ गोपाल सोनी ने बताया कि मतदान केंद्रो में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित था. इसके बावजूद मोबाईल ले जाकर ईवीएम मशीन पर बटन दबाते हुये फोटो लेना और वीडियो बनाकर वायरल करने से मतदान केन्द्र की गोपनियता भंग हुई है. जिसका संज्ञान लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि और भी मामले सामने आने के बाद उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मतदान केन्द्रो में मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद मतदाता, कैसे मतदान केन्द्र में मोबाईल ले जाकर फोटो और वीडियो बना लिए है, इसे भी निर्वाचन टीम द्वारा गंभीरता से लिया गया है. जिसमें भी मतदान केन्द्र के जिम्मेदारों पर कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है.


Web Title : A CASE HAS BEEN REGISTERED AGAINST RICE MILLERS PRESIDENT AND CONGRESS FOR MAKING EVM MACHINES VIRAL ON SOCIAL MEDIA, ACTION WILL ALSO BE TAKEN AGAINST THOSE RESPONSIBLE FOR POLLING BOOTHS