जनपद पंचायत लांजी में तालाबंदी को लेकर सौंपा ज्ञापन, जनपद सदस्य एकता संघ द्वारा 23 जनवरी को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

लांजी. जनपद सदस्य एकता संघ द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 23 जनवरी को बालाघाट जिले की सभी जनपदों में तालाबंदी व धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसकी सूचना देने हेतु जनपद सदस्य महेंद्र पटेल एवं टुमन घोरमारे द्वारा लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी को इस संबंध में जानकारी देते हुए  एक ज्ञापन सौंपा गया है. उन्हाने बताया की मध्यप्रदेश जनपद सदस्य एकता संघ जिला बालाघाट के निर्देशानुसार 23 जनवरी को जनपद पंचायत लांजी में तालाबंदी का आव्हान किया गया है, उन्होने बताया की हमारी मांग है की पंचायती राज अधिनियम एक्ट 1998 में जनपद सदस्यों को जो अधिकार दिया गया वही अधिकार पुन: वापस दिया जाय. जनपद पंचायत सदस्य के क्षेत्र कि प्रत्येक पंचायत में बैठने की व्यवस्था हो सदस्य का मोबाईल नंबर ग्राम पंचायत की मंगल एवं ग्राम पंचायत में अंकित हो ग्राम मथा ग्राम गाय के प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र के सदस्य की सहमति एवं अनुमोदन अनिवार्य हो, जनपद सदस्यों का मानदेय दिन 15000 हजार हो एवं भत्ता दिया जाए, जनपद सदस्यों की राशी को टाइट अनटाइट से मुक्त कर परर्फ ामेश की राशी के रूप  में 25,00000 (पच्चीस लाख) समान रूप से हर सदस्य को दिया जाये. जनपद की योजना में नाम जोडऩे के लिए जनपद सदस्यों को अपने कार्य के प्रस्ताव मंगवाना पड़ता है, स्वयं सदस्यों को अधिकार मिले कि बगैर पंचायत के प्रस्ताव के अपने कार्य क्षेत्रकी का नाम जनपद की कार्ययोजना में जुड़ा सके. अंत: महोदय हमारे प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश सरकार को मांगों को लेकर दिया जगाया और दस दिनों के भीतर मांग पूरे नहीं होने पर आन्दोलन का अल्टीनटम दिया गया थाण् हमारी मांगे नहीं मानते पर संघ द्वारा शांति पूर्वक 23 जनवरी को जनपद में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जावेगा.


Web Title : A ONE DAY SIT IN PROTEST WILL BE HELD ON JANUARY 23 BY THE DISTRICT MEMBER UNITY ASSOCIATION REGARDING THE LOCKDOWN IN THE JANPAD PANCHAYAT LANJI.