सरकारी अस्पताल की खराब पड़ी है 108 एंबुलेंस, मरीज हो रहे परेशान

कटंगी. स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में एक माह से 108 एंबुलेंस सेवा ठप्प है. 108 एंबुलेंस खराब होने के कारण घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हो रही है. बता दें कि कटंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक महिने से 108 एंबुलेंस खराब है. जिसे मेंटेनेंस के लिए भेजा गया है. इस बीच क्षेत्र में होने वाली घटनाओं में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अन्य तहसीलों की एंबुलेंस की मदद ली जाती है. जिससे कई बार घायल रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं.  

108 एंबुलेस की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी कंपनी को सौंपी गई है, बावजूद जरूरतमंदों को पर्याप्त सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. हालांकि इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा मरीजें और उनके परिजनों उठाना पड़ रहा है. एंबुलेंस के अभाव में दुर्घटनाओं में घायल लोग अस्पताल में देरी से पहुंचते हैं, जिसकी वजह से उनकी हालत और अधिक खराब हो जाती है या वह रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां कटंगी से एंबुलेंस जाती है, लेकिन अस्पताल में यह सेवा ठप्प होने की वजह से मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए अपने निजी या भाड़े पर वाहन करके लाना पड़ता हैं.


Web Title : 108 AMBULANCES OF GOVERNMENT HOSPITAL ARE OUT OF ORDER, PATIENTS ARE GETTING UPSET