शहर में आवारा स्वान ने दर्जन भर लोगों को काटकर किया घायल, अस्पताल में एंटी रेबिज इंजेक्शन नहीं होने से परेशान होते रहे पीड़ित

कटंगी. कटंगी शहर के वार्ड क्रमांक 3 में सोमवार को एक आवारा श्वान ने करीब एक दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया है. सभी पीड़ित उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी पहुंचे थे. इस घटना के बाद शहर के जागरूक जनों द्वारा नगर परिषद कटंगी में आवारा स्वान के घूमने की सूचना दी गई, परंतु देर शाम तक नगर परिषद को कोई भी कर्मचारी इस मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आया. वही सरकारी अस्पताल कटंगी में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं होने की वजह से घायल लोग परेशान होते नजर आये. इसके बाद पीड़ित के परिजन घर लौट आये और घरेलू उपचार में लग गये.

प्राप्त जानकारी अनुसार आवारा कुत्ते ने छोटे बच्चे से लेकर कई पुरुषों और महिलाओं को काट कर घायल किया. वार्ड वासियों ने बताया कि आवारा स्वान पागल हो गया है. जिसके चलते उसके द्वारा वार्ड में घूमने वाले लोगों को काट कर घायल किया जा रहा है. मगर इस बात की सूचना नगर परिषद को देने के बावजूद भी नगर परिषद के किसी कर्मचारी ने कोई ध्यान नहीं दिया.


Web Title : STRAY SWANS IN THE CITY CUT OFF DOZENS OF PEOPLE AND INJURED, VICTIMS CONTINUE TO SUFFER DUE TO NON AVAILABILITY OF ANTI RABIES INJECTIONS IN HOSPITAL