डबल मनी मामले के 6 फरार आरोपियों पर 05 हजार और चार अज्ञात आरोपियों पर 3-3 हजार रुपये का ईनाम घोषित

बालाघाट. लांजी थाने में डबल मनी मामले में दर्ज प्रकरण के फरार 06 आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है. लांजी थाने में अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम-2019 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. इस प्रकरण में आरोपी ग्राम बोलगांव सोमेन्द्र पिता योगेन्द्र कंकरायने, प्रदीप पिता दिनेश कंकरायने, तामेश पिता रामप्रसाद मंसूरे, राकेश पिता रामप्रसाद मंसूरे की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इस प्रकरण में अन्य आरोपी ग्राम बोलेगांव के योगेन्द्र पिता मुरली कंकरायने, प्रदुम पिता दिनेश कंकरायने, ग्राम कड़कना के रामप्रसाद पिता दशरथ मंसूरे, ग्राम सहेकी के दुर्गेश कुमार पिता मिलेश्वर कबीरे, प्रमोद पिता मिलेश्वर कबीरे, ग्राम पालडोंगरी के मोहन पिता भागचंद उमरे फरार है और हर संभव प्रयास के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा. सूचना लिखित, मौखिक या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर-07632-210021, पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07632-241800, 7587605598 या लांजी थाने के दूरभाष नंबर 07635-255124 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.

इसी तरह चार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है.      जिले के लालबर्रा, हट्टा एवं भरवेली थाने में दर्ज प्रकरणों में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है.

लालबर्रा थाने में धारा 363 के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में 21 फरवरी  को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती को बहला, फुसलाकर उसे भगाकर ले जाया गया है. इसी प्रकार भरवेली थाने में धारा 363 के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में 15 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती को बहला, फुसलाकर उसे भगाकर ले जाया गया है. हट्टा थाने में धारा 363 के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में 26 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती को बहला, फुसलाकर उसे भगाकर ले जाया गया है. इन प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है.

वहीं वार्ड नंबर-01 आंवलाझरी निवासी योगेन्द्र मोहारे के घर पर 09-10 मई की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा सोना एवं चांदी के जेवरात एवं 20 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गये है. भरवेली थाने में इस प्रकरण में भादवि की धारा 457 एवं 387 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज है. इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गई सामग्री की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है.

इन चारों प्रकरणों में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 03-03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा. सूचना लिखित, मौखिक या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर-07632-210021, पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07632-241800, 7587605598 या भरवेली थाने के दूरभाष नंबर 07632-2451067, हट्टा थाने के दूरभाष नंबर-07632-282568 या लालबर्रा थाने के दूरभाष नंबर 07633-276523 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.

Web Title : A REWARD OF RS 5,000 WAS ANNOUNCED ON SIX ABSCONDING ACCUSED AND RS 3,000 EACH ON FOUR UNIDENTIFIED ACCUSED IN THE DOUBLE MONEY CASE.