आप ने पार्टी का 11 वां स्थापना दिवस और संविधान दिवस मनाया

बालाघाट. नगर के काली पुतली चौक में जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी और शिव जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का 11 वां स्थापना दिवस और संविधान दिवस मनाया.  जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि आज से 11 साल पहले आंदोलन से निकलकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व मंे आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी. जिसके बाद से लगतार आम आदमी पार्टी, पार्टी का स्थापना दिवस और संविधान दिवस संयुक्त रूप से मनाते आ रही है. इसी कड़ी में आज स्थापना दिवस और संविधान दिवस, आम आदमी पार्टी ने मनाया. उन्हांेने कहा कि बाबा साहब आम्बेडकर के संविधान में लिखे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पानी नागरिकों को देने का काम दिल्ली की सरकार कर रही है. जहां सस्ती बिजली के साथ ही चमचमाते स्कूली भवन में गरीब बच्चों और मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है. उन्होंने कहा कि यदि एक दिन संविधान में लिखे नागरिको के अधिकार को सरकार देने का काम कर दे तो यह भारत देश, नंबर वन बन जायेगा, लेकिन अब तक की निर्वाचित सरकारों ने कभी नहीं किया. केवल और केवल दिल्ली में ही संविधान में लिखे आम नागरिकों को अधिकार देने का काम किसी सरकार ने किया तो वह आम आदमी की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने इसी संकल्प के साथ काम कर रही है और भविष्य में इसे पूरे देश में लागु करने का काम आम आदमी पार्टी करेगी.

पार्टी नेता शिव जायसवाल न9े कहा कि संविधान में लोगों को दिये गये अधिकार को देने का काम दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार संकल्प के साथ कर रही है, 11 साल की पार्टी ने देश के दो बड़े प्रदेश में अपने जनाधार से सरकार बनाई है. यही नहीं बल्कि हजारों, हजार लोगों का दिल्ली सम्मेलन में जुटने पार्टी की विश्वसनियता और उसके कार्यो के प्रति लोगों का विश्वास है.  इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने काली पुतली चौक में पार्टी के 11 वें स्थापना दिवस मनाये जाने के बाद  अंबेडकर चौक पहुंचकर संविधान रचियता डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.


Web Title : AAP CELEBRATES PARTYS 11TH FOUNDATION DAY AND CONSTITUTION DAY