आयुष मंत्री कावरे ने आमजनों की सुनी समस्यायें

बालाघाट. प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने 24 अगस्त को आंवलाझरी स्थित कार्यालय में जनसामान्य से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने जनता के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को अग्रेषित करने के निर्देश दिये. मंत्री कावरे ने अपनी समस्यायें लेकर आये आम जनों से कहा कि उनके द्वारा दिये गये आवेदनों पर यथा संभव कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा कि वे स्वयं आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्परता से कार्य करते है. जिससे आम जनों को किसी तरह की परेशानी न हो और निराश न होना पड़े.

Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE HEARS PROBLEMS OF COMMON MAN