आयुष मंत्री कावरे ने उपलब्ध करवाई ग्रामीण महिला को आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

बालाघाट. ग्राम देवरी निवासी महिला श्रीमती ओघारे के स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है. इस सहायता के लिए महिला के पुत्र राजेन्द्र ओघारे ने मंत्री कावरे एवं फूलचंद सहारे, ओमकार पारधी जी का आभार व्यक्त किया हैं.

राजेन्द्र ओघारे ने बताया कि उसकी माताजी को फेफडे़ में इंफेक्शन था. ईलाज के लिए उन्हें गोंदिया के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. ईलाज के बाद छुट्टी करवाकर माताजी को घर ले आया. डॉक्टर ने घर में आक्सीजन पर रखने कि सलाह दी थी, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण माताजी का उपचार चालू रखने एवं आक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाने में असमर्थ था. जिस पर मैने सोशल मीडिया ग्रुप में सहायता मांगी. इस पर लोहारा सरपंच फूलचंद सहारे एवं शिशु मंदिर के आचार्य ओमकार पारधी ने आयुष मंत्री कावरे से बात की ओर उन्होंने तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई.  


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE PROVIDES OXYGEN CONCENTRATER MACHINE TO RURAL WOMAN