आयुष मंत्री ने की सनातन सभा के साथ बैठक, बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री के वनवासी रामकथा आयोजन पर चर्चा

बालाघाट. आगामी 23 एवं 24 मई को परसवाड़ा के भादुकोटा में वनवासी रामकथा करने आ रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री के वनवासी रामकथा आयोजन को लेकर 17 मई को राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने सनातन सभा पदाधिकारियों, सदस्यों और समाज प्रमुखों के साथ बैठक की. संस्कृति संस्कार हाल गायत्री शक्तिपीठ प्रेमनगर बालाघाट में आयोजित बैठक में राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, राष्ट्रीय विचार मंच संयोजिका श्रीमती लता एलकर, संरक्षक रमेश रंगलानी, सनातन सभा अध्यक्ष महेश खजांची, जिला पंचायत पूर्व प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्टी डॉ. चारूदत्त जोशी सहित सनातन सभा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के प्रमुख उपस्थित थे.

  बैठक में वालेंटियर्स सेवा कार्य नियोजन, सहयोग सहित दो दिवसीय कथा आयोजन की अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए जिम्मेदारियां तय की गई. राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि यह जिले के बड़े सौभाग्य का विषय है कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश विख्यात संत पं. धीरेन्द्र शास्त्री, वनवासी रामकथा करने आ रहे है. चूंकि आयोजन स्थल पहुंचने के रेल मार्ग का साधन नहीं होने से अधिकांश धर्मप्रेमी जनता सड़क मार्ग से ही कार्यक्रम में पहुंचेगी. जिसके लिए आयोजक वनवासी सेवा समिति द्वारा पार्किंग सहित स्वास्थ्य एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि चूंकि गर्मी का मौसम है, इसलिए हमें आने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो, इसका ध्यान वांलिटियर्स को रखना है.  

सनातन सभा अध्यक्ष महेश खजांची ने बताया कि यह आयोजन सनातन धर्म का आयोजन है, जिसमें हमें सेवा के रूप में वांलिटियर्स की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. हम विश्वास दिलाते है कि सनातन सभा, वनवासी रामकथा के सफलतम आयोजन के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.  उन्होंने बताया कि जल्द ही सनातन सभा का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने परसवाड़ा के भादुकोटा जायेगा.

19 मई को शीतल पैलेस में वांलिटियर्स को वितरित होंगे पास

सनातन सभा अध्यक्ष महेश खजांची ने बताया कि आगामी 19 मई को शीतल पैलेस हॉटल में सभी समाजो की बैठक दोपहर 3 बजे से आहूत की गई है. जिसमें बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री के वनवासी रामकथा आयोजन में सेवा के रूप में अपनी सेवायें देने वाले वांलिटियर्स को पास का वितरण किया जायेगा. इस दौरान कोषाध्यक्ष गोपाल आडवाणी, सूचना संपर्क राजेन्द्र शुक्ल सहज, अमरसिंह ठाकुर, मोहन आचार्य सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे.

Web Title : AYUSH MINISTER HOLDS MEETING WITH SANATAN SABHA, BAGESHWAR DHAM PRESIDING OFFICER PT. DISCUSSION ON DHIRENDRA SHASTRIS VANVASI RAM KATHA EVENT