सड़क हादसे में आयुष चिकित्सक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले में बढ़ते सड़क हादसे में किरनापुर थाना अंतर्गत सिवनी-मोरवाही मार्ग में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार आयुष चिकित्सक शालू पति होमेन्द्र क्षीरसागर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना 16 मार्च की दोपहर की बताई जा रही है.  बताया जाता है कि आयुष चिकित्सक शालु क्षीरसागर, किरनापुर के शांतिनगर में निवास करती है, जिनकी ड्यूटी माटे, स्वास्थ्य केन्द्र मंे है, जो प्रतिदिन घर से माटे आवागमन करती थी. प्रतिदिन की तरह 16 मार्च को भी वह अपनी ड्यूटी पर जाने स्वास्थ्य केन्द्र के लिए स्कूटी से निकली थी. किरनापुर से महज एक किलोमीटर दूर सिवनीखुर्द के पास सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सहित आयुष चिकित्सक शालु सड़क पर गिर पड़ी. जिससे गंभीर चोट आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद परिजन और पुलिस घटनास्थल पहुंचे. जहां से पुलिस ने मृतिका का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद किरनापुर अस्तपाल में शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

बताया जाता है कि पति होमेन्द्र क्षीरसागर, किरनापुर अस्पताल में ही पदस्थ है, जिनके एक बेटा और एक बेटी है. एकाएक हुई इस घटना ने जहां दो बच्चों के सिर से उसकी मां का साया छिन लिया. वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल किरनापुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है. वहीं अज्ञात वाहन की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.


Web Title : AYUSH DOCTOR KILLED IN ROAD ACCIDENT, POLICE INVESTIGATING