रेल संपत्ति की चोरी करने वाला आरोपी और खरीददार कबाड़ी गिरफ्तार

बालाघाट. रेलवे सुरक्षा बल चौकी बालाघाट की टीम ने गत दिवस बालाघाट-कटंगी ब्राडगेज में बालाघाट-सावंगी सेक्शन में रेल संपत्ति एम. एस. लाईनर की चोरी करने के मामले में आरोपी वारासिवनी थाना अंतर्गत मुरझड़ निवासी 20 वर्षीय विशाल उर्फ चुट्टी नंदागवली पिता स्व. गणेश प्रसाद नंदागवली के साथ ही चोरी की गई रेलसंपत्ति खरीदने के मामले में कबाड़ी वारासिवनी थाना अंतर्गत नेवरगांव निवासी 50 वर्षीय जावेद खान पिता महबूब खान को गिरफ्तार किया है.  

बालाघाट रेसुब चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गत दिवस चौकी प्रधान आरक्षक एस. के. यादव, एम. के. बाघे और प्रधान आरक्षक एम. एस. बघेल बालाघाट-सावंगी सेक्शन में रात्रिकालीन गश्त पर थे. इस दौरान लगभग 10. 40 बजे रेलपुलिया के नीचे एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमएच 6295 में रेल संपत्ति एम. एस. लाईनर के साथ दिखा. जिसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने एम. एस. लाईनर चोरी करना स्वीकार करने के साथ ही उसके कबाड़ी के पास बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी और कबाड़ी के खिलाफ रेल संपत्ति अधिनियम की धारा 3(अ) के तहत दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जबलपुर रेल न्यायालय में पेश किया गया.  


Web Title : ACCUSED AND BUYER JUNKER ARRESTED FOR STEALING RAILWAY PROPERTY