आरोपी युवक के साथ नाबालिग की ने थी चोरी,काली पुतली चौक के पास दो दुकानो में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. शहर के प्रमुख चौराहे और यातायात थाने के नजदीक पानठेला और चश्मा-बेल्ट की दुकान से चोरी मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मोतीनगर निवासी 24 वर्षीय गोलु उर्फ डालीराम उर्फ आविश पिता सुखदेव वामनकर और एक नाबालिग आरोपी है. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की जानकारी के बाद पकड़ा है. कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के पास से पानठेला और बेल्ट एवं चश्मा दुकान से चोरी किये गये बिड़ी, सिगरेट, चश्मा, बेल्ट, घड़ी एवं अन्य सामान बरामद किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है.  

गौरतलब हो कि 26 सितंबर की रात्रि में काली पुतली चौक स्थित दो दुकानो में चोरी होने की घटना में पुलिस ने अलग-अलग मामले में 457,380 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था. शहरी क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की वारदातों वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर काली पुतली चौक स्थित दो दुकानो में चोरी मामले में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दिनेश डोंगेर, अरविंद घोरमारे, राधेश्याम यादव, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे और दारासिंह बघेल का विशेष योगदान रहा.


Web Title : ACCUSED YOUNG MAN WAS ARRESTED FOR STEALING, STEALING IN TWO SHOPS NEAR KALI PUTLI CHOWK