अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान प्रारंभ, 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

बालाघाट. भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है.

डाक विभाग प्रमुख द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस प्रतियोगिता का विषय विजन फॉर इंडिया 2047 निर्धारित किया गया है. प्रतियोगिता में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को शामिल किया गया है. इन दो वर्गो में अंतर्देशीय पत्र (500 शब्दो में) एवं लिफाफा (अधिकत्तम 1000 शब्दो में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है. बालाघाट संभाग अंतर्गत बालाघाट एवं सिवनी जिले के सभी प्रतियोगी द्वारा हस्त लिखित पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी में कार्यालय अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग के पते पर रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट एवं साधारण डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है. पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा.  इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को क्रमशः 25 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही चयनित प्रविष्टियों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जायेगा.  

महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्ठियों को क्रमशः 50 हजार, 25 हजार एवं 10 हजार से सम्मानित किया जायेगा. पत्र प्रविष्टि की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2022 तक भेजी जा सकती है. परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को परिणाम 25 दिसंबर तक घोषित किया जायेगा. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों से अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान से जुड़ने की अपील की है.


Web Title : ALL INDIA 2.5 AKHAR PATRA WRITING CAMPAIGN BEGINS, CAMPAIGN TO CONTINUE TILL OCTOBER 31