संस्कार एवं परिवर्तन की श्रृंखला के साथ राष्ट्रसंत उपाध्याय प्रवीण ऋषि के मंगल प्रवचन माला का होगा आयोजन, सर्व समाज की हुई बैठक, 17 मार्च को होगा मंगल प्रवेश

बालाघाट. नगर की पुण्य धरा पर नगर वासियों की प्रबल पुण्याई से राष्ट्र संत अर्हम विज्जा प्रणेता उपाध्याय प्रवर पूज्य प्रवीण ऋषि जी मा. सा. का आगमन आगामी 17 मार्च को नगर प्रवेश होने जा रहा है. परिवर्तन प्रवचन माला के रूप में नगर को मुनिश्री के 18 प्रवचनों की श्रंृखला श्रवण करने का अवसर मिलेगा, जिन्होंने पूरे देश में जीवन जीने के कला सिखाने और परिवार को सुसंस्कृत बनाने का ओजस्वी अभियान छेड़ा है. आपके प्रवचनों में घर परिवार समाज को समृद्ध बनाने उठो जागो आगे बढ़ो, भागो नहीं बदलो जैसे गंभीर विषयों पर प्रभावी व्याख्यान होते है. मुनिश्री का बालाघाट में दूसरी बार आगमन हो रहा है.  

17 मार्च को भव्य अगवानी के साथ नगर प्रवेश के साथ होगी परिवर्तन प्रवचन श्रृंखला की शुरूआत

मुनिश्री जोधपुर राजस्थान से चातुर्मास पूर्ण कर बालाघाट नगर में आगामी शुक्रवार 17 मार्च को परिवर्तन प्रवचन माला एवं महावीर गाथा सहित अनेक धार्मिक आयोजनों के लिए नगर में भव्य मंगल प्रवेश होने जा रहा है. प्रवेश को लेकर स्थानीय स्थानक भवन में सर्व समाज एवं नगर के विभिन्न संस्थाओं के 60 से अधिक प्रतिनिधियों की बैठक गत दिवस संपन्न हुई जिसमें जीवन बदलने के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्व समाज की कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया और 17 मार्च को प्रातः 8 बजे मुनिश्री रेस्टहाऊस जयस्तंभ चौक पहुंचेंगे. जहां नगर के श्रद्धालु जनता द्वारा उनकी भव्य अगुवानी करते हुए उन्हें नगर में मंगल प्रवेश कराया जायेगा और प्रवेश के दिन पहला प्रवचन भी प्रारंभ होगा. मुनिश्री के प्रवचन की यह श्रृंखला 17 मार्च से 22 मार्च तक महावीर भवन नूतन कला निकेतन के सामने और 22 मार्च से 3 अप्रैल तक नूतनकला निकेतन भवन में सर्व समाज के भक्तों के लिए आयोजित की गई है. जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील सर्व समाज द्वारा की गई है.  

महावीर गाथा का आठ दिवसीय आयोजन

नगर में पहली बार खुले मैदान में भगवान महावीर के सिद्धांतो से समाज और परिवार तथा राष्ट्र के निर्माण के लिए राष्ट्र संत उपाध्याय श्री प्रवीण ऋषि मा. सा. के मुखारबिंद से आगामी 27 मार्च से 2 अप्रैल तक रात्रि में 8. 30 से 10 बजे तक महावीर गाथा का आयोजन भी किया जायेगा. गुरूदेव के सानिध्य मेें बालाघाट में पहली बार महावीर गाथा संपन्न होगी. जिसके लिए महावीर गाथा सार्वजनिक आयोजन समिति के सानिध्य में भगवान महावीर जन्म कल्याण समिति के तत्वाधान में उक्त भव्य आयोजन जिसमे दस हजार से अधिक भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था रहेगी. उक्त आयोजन महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष विकल्प चौरडिया, मृगांक (मीत) सेठिया, आदित्य मोदी, चिराग खजांची, प्रखर जैन, मयंक जैन, संतोष नाहर, करूणा इंटरनेशनल के जितेन्द्र कुचेरिया, विशाल बोथरा, पियूष जैन, वर्धमान सेठिया, विश्वहिन्दु परिषद से लालू भाई चावड़ा एवं सभी युवा वर्ग इस आयोजन की तैयारी का जिम्मा सौंपा गया है.  

बैठक में ये रहे उपस्थित 

बैठक में प्रमुख रूप से किरणभाई त्रिवेद्वी, श्रीमती लता एलकर, रमेश रंगलानी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, अभय सेठिया, श्रीमती अनुभा मुजारे, ऋषभदास वैद्य, श्रेयांस वैद्य, विकल्प वैद्य, सुभाष गुप्ता, अमर पंजवानी, उम्मेद लिल्हारे, शिव जायसवाल, जसबीरसिंह सौंधी सहित तपेश असाटी, सोहन वैद्य, गोपाल राठी, अमरसिंह ठाकुर, राजा सोनी, सुशील जैन, भागचंद नाहर, सुरेश रंगलानी, योगेश मेश्राम एवं जैन समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.


Web Title : ALONG WITH THE SERIES OF RITES AND TRANSFORMATION, THE MANGAL PRAVACHAN MALA OF RASHTRASANT UPADHYAY PRAVIN RISHI WILL BE ORGANIZED, A MEETING OF SARVA SAMAJ WILL BE HELD ON MARCH 17.