बालाघाट जिले के साहित्यिक गजेटियर तैयार करने अशोक सिहांसने का चयन

बालाघाट. मध्य प्रदेश शासन के उपक्रम साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों के साहित्यिक गजेटियर तैयार किये जा रहे हैं.

इसी क्रम में बालाघाट जिले के साहित्यिक गजेटियर तैयार करने के लिए जिले के वरिष्ठ साहित्यकार संपादक, समीक्षक एवं संस्कृति, साहित्य शोध समिति के महासचिव तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिहांसने

‘असीम’ का चयन किया गया है. असीम के चयन से जिले के साहित्य क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है.

अशोक सिहांसने ‘असीम’ को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर प्रो. एल सी जैन, सुभाष गुप्ता, एस. के. ठेंगे, डॉ. सतीश चिले, प्रधुम्न भाई त्रिवेदी, राकेश सचान, प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. प्रमिला बिजेवार, डॉ. अर्चना चंदेल, मुग्धा चन्देल, रोशनी पटले, आकांक्षा पटले, दीक्षा पटले, सुरेशभाई टांक, सुरेश छावड़ा, साहित्य शिखर पत्रिका के संपादक एवं मनु प्रकाशन व्यवस्थापक राकेश सिहांसने, श्री नामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष नारायण शांडिल्यकर, कोषाध्यक्ष अजय शांडिल्य, राकेश सिंगारे ने बधाई प्रेषित की है.

अशोक सिहांसने ‘असीम’ ने बताया कि इस गजेटियर में बालाघाट जिले की समस्त साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाएं, साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं को प्रकाशित करने वाली संस्थाओं, साहित्य की पुस्तकें प्रकाशित करने वाले प्रकाशनों के साथ ही बालाघाट जिले के समस्त साहित्यकारों जो अब जीवित नही हैं और हैं सभी का उल्लेख किया जाना है.

इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में जानकारी 31 जुलाई तक आमंत्रित की गई है. प्रपत्र श्री सिहांसने से 7000378811 पर या व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर प्राप्त किये जा सकते है, जो निःशुल्क है.

Web Title : ASHOK SIHANSNE SELECTED TO PREPARE LITERARY GAZETTEER OF BALAGHAT DISTRICT