दो दिनों में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात, लाखो रुपये के जेवरात सहित नगदी रुपये लेकर चोर फरार

बालाघाट. नगरीय चुनाव के मतदान के लिये सिर्फ एक दिन बचा है. ऐसे में प्रशासन नगर के शांतिपूर्ण मतदान के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है. जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर भी समय का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. नगर के वार्ड नंबर 3 रानी दुर्गावती इलाके में सोमवार की रात सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात सहित नगदी रुपयों पर हाथ साफ दिया. घटना का पता तब चला जब मकान मालिक अपने घर वापस आया तो उसे घर का ताला टूटा देखा. दिया जिसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने घटना का मुआवना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है.

मकान मालिक शासकीय शिक्षक साधना घरड़े ने बताया कि सोमवार की सुबह मैं और मेरी मम्मी लीलाबाई रामटेके, ग्राम मिरगपुर शादी में गये थे. मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे जब अपने घर वापस आई तो सामने का दरवाजा खुला था, अंदर जाकर देखी तो पूरा सामान बिखरा था. जिसमे सोने के 2 जोड़ी कान के झुमके, चाँदी की 7 जोड़ी पायल, 2 अंगूठी एवं 10 हजार रुपये गायब थे इस घटना से लगभग 1 लाख रुपये से अधिक का नुकसान परिवार को उठाना पड़ा है. वही दो दिन में लगातार चोरी की घटना से पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे है कि पुलिस गश्त के बावजूद भी चोरो के हौसले इतने बुलंद कैसे है.   सूचना मिलने पर थाने में पदस्थ एसआई राधेश्याम दांगी के परिवार वालो के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है. वही अज्ञात आरोपी को तलाश की जा रही है.


Web Title : SECOND MAJOR THEFT IN TWO DAYS, THIEF ESCAPES WITH CASH INCLUDING JEWELLERY WORTH LAKHS OF RUPEES