22 जनवरी को दीपावली की तरह सजेगा रामधुन पर अयोध्या सा रमेगा बालाघाट शहर

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन को बालाघाट में भी मानने के लिए बैठक का आयोजन किया. बैठक में शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और धर्मगुरु मौजूद थे. इस दौरान सभी ने इस आयोजन को अयोध्या की तरह मनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए. 22 जनवरी को हनुमान चौक से अम्बेडकर चौक की एक ओर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा. जबकि सभी संस्थाएं विभिन्न धार्मिक गतिविधियों रंगोली, भजन कीर्तन, रामधुन, सुंदरकांड एवं रामचरित मानस जैसे कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे. इस दिन होने वाले सभी आयोजन जनसहभागिता के माध्यम से ही होंगे. शहर के विभिन्न श्रीराम मंदिरों में धार्मिक संस्कृति के पूजा पाठ के आयोजनों के साथ ही भंडारे का भी आयोजन होगा.   विभिन्न आयोजनों के लिए स्थानीय समिति और संस्थाएं एसडीएम एवं थाना प्रभारी को गतिविधि के संबंध में अवगत कराते हुए अनुमति भी प्राप्त करेगी. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने 22 जनवरी को शहर में दीपावली सा रूप देने में कोई कसर नही छोड़ने का निर्णय लिया है. इस दिन घर-घर दीपक की रोशनी शहर जगमगायेगा. बैठक में राष्ट्र विचार मंच, रोटरी क्लब, बस एशोसिएशन गायत्री परिवार, शक्तिपीठ, ब्राम्हण समाज, सामाजिक एवं धार्मिक नागरिक तथा सभी वार्डो के पार्षद मौजूद थे.  

बैठक में नागरिकों ने 22 जनवरी के दिन शहर की सभी मांस मदिरा दुकान बंद करने का आव्हान किया है.   बैठक में उपस्थित नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने सभी से शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने में भी अपना योगदान देने का अनुरोध किया है. उन्होंने भंडारे आयोजन में प्लास्टिक का उपयोग नही करे तो और बेहतर होगा. नपा अपनी ओर से स्वच्छता के लिए सभी बंदोबस्त करेगी. सभी व्यक्ति डस्टबिन का उपयोग अनिवार्य रूप से करे.


Web Title : AYODHYA TO BE CELEBRATED ON JANUARY 22 LIKE DEEPAWALI