बैहर में चल रहा भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम का सघन जनसंपर्क

बालाघाट. 02 नवंबर को प्रतिक चिन्ह के आबंटन के बाद प्रचार में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, वाहनों से प्रचार के अलावा प्रत्याशी व्यक्तिगत तौर पर गांव-गांव और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क आशीर्वाद मांग रहे है. बैहर विधानसभा में दस सालांे के कांग्रेस राज को खत्म करने, भाजपा प्रत्याशी भगतसिंह नेताम, लगातार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे है. हालांकि नेताम परिवार लगातार जनता के बीच रहा है, यही नहीं बल्कि दस सालों तक क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक के ख्लिाफ इस बार एक विरोधी लहर का फायदा भी भाजपा प्रत्याशी को मिलता दिखाई दे रहा हैं. बकौल भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम का कहना है कि विधानसभा में क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है, क्षेत्रीय विधायक ने दस सालों तक कोई ऐसा विकास नहीं किया, जिसे वह अपना बता सके. जिससे क्षेत्र का जो विकास होना था, वह नहीं हो सका बल्कि बैहर और पिछड़ गया. यही कारण है कि जनता इस बार क्षेत्र में परिवर्तन करना चाहती है, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, डबल इंजन की सरकार के माध्यम से तीव्र गति से हो. जहां भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम स्वयं प्रचार में जुटे है वहीं उनकी धर्मपत्नी अनुपमा नेताम भी चुनावी प्रचार में कंधे से कंधा मिलाकर जुटी है. मौसम की गुलाबी ठंड की गर्मी बढ़ रही है और जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा चुनाव की गर्माहट और तेज होगी.


Web Title : BJP CANDIDATE BHAGAT NETAM HAS A STRONG PUBLIC CONTACT IN BAIHAR.