केन्द्र सरकार के बजट को भाजपा नेताओं की सराहना तो विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक

बालाघाट. 1 फरवरी को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आम बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. जिसकी भाजपा नेताओं सराहना की तो विपक्ष ने बजट को निराशाजनक बताया.  भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने बजट को सर्वस्पर्शी और दूरदर्शिता का बजट बताते हुए कहा कि, यह मोदी सरकार का आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है. जिसमें किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला, युवा और बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक, हर क्षेत्र को समाहित किया गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है. भाजपा जिलाध्यक्ष कावरे ने बजट को, सर्व समावेशी, सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही और दूरदर्शिता वाला बजट करार दिया.

नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने बजट में मिली 12 लाख रूपये तक की आय पर टैक्स में छूट को बड़ी राहत बताते हुए कहा कि बजट कल्याणकारी है, जो देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ ही युवाओं और महिलाओं का विशेष ध्यान रखने वाला बजट है. नल-जल योजना के क्रियान्यन को बेहतर बनाने के लिये वर्ष 2028 तक समय सीमा बढ़ाया जाना, सार्थक सिद्ध होगा. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिये सीटों की वृद्धि भी शिक्षा के क्षेत्र के लिये बड़ा निर्णय है. साथ ही किसानों के हित के लिये केसीसी की सीमा को 5 लाख तक किया जाना साहसिक है. महिलाओं को उद्योग स्थापना के लिए लोन दिया जाना भी सही कदम है. नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की कल्पना पूर्ण हो रही है.  


Web Title : BJP LEADER PRAISE CENTRAL GOVERNMENT BUDGET, OPPOSITION CALLS IT DISAPPOINTING