कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजली

बालाघाट. 26 जुलाई 1999 को 20 वर्ष पूर्व आज ही के दिन हमारे देश ने पाकिस्तान से कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी जिस युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को भाजपा ने आज श्रद्धांजली अर्पित की. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन की उपस्थिति में पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल युद्ध में देश की सुरक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीदो को श्रद्धांजली दी गई. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का भी स्मरण किया गया कि किस तरह उन्होंने पाकिस्तान को सबक़ सिखाने युद्ध का निर्णय लिया और देश के अन्दर देश भक्ति का जज़्बा जगाने और शहीद सैनिकों के परिवारजनों की भावनाओं का ध्यान में रखकर उन्होंने शहीद होने वाले प्रत्येक जवान का शव उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी. श्रद्वाजंली के दौरान न. पा. अध्यक्ष अनिल धुवारे, राजकुमार रायजादा, दिलीप चौरसिया, सत्यनारायण अग्रवाल, सुरजीतसिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज, मनोज पारधी, संजय खण्डेलवाल, मोनू श्रीवास्तव,रमाकान्त डहाके,राजेश लिल्हारे,खिमेन्द्र गौतम,पार्षद रामलाल बिसेन, अखिलेश चौरे, प्रज्जवल चौरसिया, कमलेश पांचे, धर्मेन्द्र माहुले, राकेश सेवईवार, महेन्द्र अजीत, अविनाश सूर्यवंशी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.


Web Title : BJP PAYS HOMAGE TO IMMORTAL MARTYRS ON KARGIL VICTORY DAY