भाजपा आज समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि, मेरे दीनदयाल पर होगा व्याख्यान

बालाघाट. भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंघ के संस्थापक, एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को भाजपा परिवार द्वारा समर्पण दिवस के रूप मनाया जाएगा. जिसमें 11 फरवरी को समर्पण दिवस का कार्यक्रम सभी बूथो में सुबह 11 बजे और मण्डलो में शाम 4 बजे से होगा. जिसमें तय वक्ता पं. दीनदयाल उपाध्याय पर व्यख्यान देंगे. साथ ही आजीवन सहयोग निधि संकलन का कार्य प्रारंभ होगा. जिसमे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से शामिल होंगे.

जबकि दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मेरे दीनदयाल व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है. जिसका आयोजन दोपहर 12 बजे किया जाएगा. जिसमें अध्यक्ष राम किशोर कावरे और वरिष्ठ कार्यकर्ता का वक्ता के रूप में भाजयुमोके युवाओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा. जिसका आयोजन जिला संचालन समिति गौरत्र मोनु श्रीवास्तव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोनिल जैन, मंत्री ऋषभ भाटिया, कोषाध्यक्ष धीरज सुराणा, जिला कार्यकारणी सदस्य पराग राणा और नगर मंडल अध्यक्ष जैनेद्र कटरे द्वारा किया जाएगा.  

Web Title : BJP TO OBSERVE DEDICATION DAY TODAY LECTURE TO BE HELD ON DEENDAYAL UPADHYAYS DEATH ANNIVERSARY