एकात्मानवाद-दर्शन के प्रणेता की भाजपा ने मनाई पुण्यतिथि

बालाघाट. नगर भाजपा द्वारा 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के रूप में ‘‘एकात्मानवाद-दर्शन’’ पर व्याख्यान माला का आयोजन करने के साथ ही समर्पण निधी एकत्रीकरण और भाजपा का ध्वज फहराकर मनाया गया.   कार्यक्रम की शुरूवात पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण और समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई, जिस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षद भाई पटेल,सत्यनारायण अग्रवाल, दिलीप चौरसिया, राजेश बेदी, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, गणेश अग्रवाल, राजेंद्र चौकसे सहित अन्य उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि आज हम 11 फरवरी पं. दीनदयालजी की जयन्ती समर्पण दिवस के रूप मना रहे है. जिसमें कार्यकर्ता अर्थ के रूप में अपना सहयोग संगठन को देता है. जिससे हमारी गतिविधियां संचालित होती हैं. उन्होंने कहा कि पंडित जी ने सरल शब्दो में एकात्मानवाद दर्शन का जो विचार हमें दिया है, हमारा संगठन और सरकार सबका साथ- सबका विकास के साथ काम कर रहे है.  भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हर्षदभाई पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलने वाली भाजपा अगर बनी है, तो पं. दीनदयालजी के विचारों से ही बनी है. हमारी केन्द्र सरकार भी एकात्मानवाद दर्शन के सिद्धांत पर चल रही है, जिसका परिणाम है कि योजनाओं का सफल संचालन कर जनमानस को लाभ पहुंचाने का प्रयास हम कर रहे हैं. उन्होंने सभी को एकात्म मानववाद-दर्शन का अनुशरण करने का संकल्प दिलाया.  इसके अलावा बालाघाट नगर के सभी नगर केन्द्रों में पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया.  


Web Title : BJP CELEBRATES DEATH ANNIVERSARY OF FOUNDER OF EKATMAVAD