बसपा ने जिला पंचायत प्रत्याशियों के नाम किये घोषित

बालाघाट. बहुजन समाज पार्टी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम एवं द्वितीय चरण में जिले के 7 विकासखंडो में होने जा रहे पंचायत चुनाव में जिला पंचायत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जिलाध्यक्ष देवराज भोयर ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और सहमति से जिले में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, जो पार्टी समर्थित होंगे. जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से राजकुमार कावरे, क्षेत्र क्रमांक 14 से सचिन बौद्ध, क्षेत्र क्रमांक 16 से श्रीमती समता शैलेष पाटिल और क्षेत्र क्रमांक 18 से सुरेश पंचेश्वर को बसपा समर्थित उम्मीदवार बनाया गया है.  

जिलाध्यक्ष देवराज भोयर ने कहा कि वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलु है, जिन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. दूसरी तरफ ओबीसी आरक्षण को लेकर दोनो ही पार्टी कतई गंभीर नहीं है, बस ओबीसी वोट को हथियाने बयानबाजी कर रही है लेकिन जो बाते कोर्ट के सामने रखनी थी, वह नहीं रखी गईं. जिससे आज एक बड़े ओबीसी वर्ग को लोकतंत्र के इस महापर्व से दूर रहना पड़ रहा है, बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की बात करती है और वह भी प्रयासरत है कि ओबीसी वर्ग को संख्या के हिसाब से शासन, प्रशासन में प्रतिनिधित्व दिया जायें. पार्टी, समर्थित प्रत्याशियों के साथ पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में है और जनता के कल्याण को लेकर कार्य करने प्रतिबद्ध है.


Web Title : BSP ANNOUNCES NAMES OF ZILLA PANCHAYAT CANDIDATES