बकोड़ा पंचायत सरपंच के दावे की खुली पोल, राजस्व की जांच में पीडब्ल्युडी की भूमि पर मिला नाडेप, शिकायतकर्ता ने कहा कि अतिक्रमण को जमींदोज करके हो नाडेप निर्माण की वसुली

लालबर्रा. नगर मुख्यालय से 3 किमी. दूर स्थित साईं ग्राम बकोड़ा वार्ड  क्रमांक 14 निवासी योगेंद्र कुमार तत्वेदी ने बीते 12 जनवरी को बालाघाट और वारासिवनी रोड़ पर महज 6-7 फिट की दूरी पर बनाये जा रहें नाडेप निर्माण की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग को लेकर सीईओ चंदरसिंह मंडलोई को लिखित शिकायत की थी. शिकायतकर्ता तत्वेदी की शिकायत के परिपेक्ष्य में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत लालबर्रा द्वारा 17 जनवरी 2024 को दो सदस्यीय जांच दल गठित किया गया था. जिस पर जांच अधिकारी पंचायत समन्वयक  गोपालराव नीकुरे, उपयंत्री जितेन्द्र भाकरे, 23 जनवरी को ग्राम पंचायत बकोड़ा पहुंचे थे और शिकायतकर्ता,  सरपंच एवं प्रभारी सचिव के बयान दर्ज कर स्थल निरिक्षण कर पंचनामा कार्यवाही की थी, किन्तु शिकायतकर्ता योगेंद्र कुमार तत्वेदी द्वारा निर्माणाधीन नाडेप की भूमि को पीडब्लूडी की भूमि तो वहीं सरपंच श्रीमती पुष्पा श्रीराम नागेश्वर द्वारा निर्माणाधीन नाडेप की भूमि को साईं मंदिर की भूमि बताया गया था. जिस कारण जांच अधिकारियों द्वारा भूमि का मद जानने के लिए राजस्व विभाग की सहायता लेने सीईओ को अवगत कराया था. जिस पर सीईओ द्वारा 

तहसीलदार लालबर्रा को ग्राम पंचायत बकोड़ा में साईं मंदिर एवं पीडब्लूडी के मध्य बने नाडेप की भूमि का मद जानने पत्र प्रेषित किया गया. जिसमें  तहसीलदार लालबर्रा द्वारा हल्का पटवारी और संबंधित राजस्व निरीक्षक को सीमांकन के लिए निर्देशित किया गया था. जिस निर्देश के परिपालन में पटवारी गिरीश कुमार चौधरी अपने साथी पटवारियों एवं ग्रामरक्षक के साथ दोपहर 1 बजें ग्राम बकोड़ा स्थित साईं मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने साईं मंदिर और पीडब्लूडी की भूमि का विधिवत सीमांकन किया गया और उपस्थित सरपंच, शिकायतकर्ता व ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर नजरी नक्शा तैयार किया गया.  

इस मामले में शिकायकर्ता योगेंद्र कुमार तत्वेदी का कहना है कि मेरे द्वारा नॉडेप निर्माण की जांच के साथ ही जिस स्थल पर नॉडेप निर्माण किया गया है, उस स्थल भूमि के मद के जांच की भी मांग गई थी. जिसमें तहसीलदार महोदय के निर्देश पर पटवारी बकोड़ा पहुंचे थे और उनके द्वारा साईं मंदिर और पीडब्ल्यूडी की भूमि का नापझोप किया गया है. जिसमें बताया गया कि पीडबल्युडी की भूमि में नाडेप का निर्माण किया गया है. मेरा जांच अधिकारियों से निवेदन है कि भूमि का मद प्राप्त होने के बाद शीघ्रताशीघ्र जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर अतिक्रमण में बने नाडेप को जमीदोज कर उक्त नाड़ेपो में व्यय की गईं राशि की सरपंच, सचिव से वसूली कर दूसरी जगह पर नाड़ेपो का निर्माण किया जायें.  

इनका कहना है

मेरे द्वारा तहसीलदार सर के आदेश पर ग्राम पंचायत बकोड़ा में साईं मंदिर और पीडब्लूयुडी की भूमि का सीमांकन किया गया है, जिस भूमि पर नाडेप निर्माण किया गया है. वह भूमि पीडब्लूयुडी मद की भूमि है.  

गिरीश कुमार चौधरी, हल्का पटवारी 


Web Title : BAKODA PANCHAYAT SARPANCHS CLAIM OPEN POLL, REVENUE PROBE FINDS NADEP ON PWD LAND, COMPLAINANT SAYS ENCROACHMENT SHOULD BE DEMOLISHED TO RECOVER NADEP CONSTRUCTION