बालाघाट जीआरपी पुलिस ने गुम मोबाईल महिला को लौटाया

बालाघाट. बालाघाट जीआरपी पुलिस ने गोंदिया से बालाघाट यात्रा के दौरान ट्रेन में एक महिला के गुम हुए मोबाईल को रेलवे सायबर सेल की मदद से ढूंढकर वापस लौटाया है. बालाघाट भटेरा चौकी निवासी श्रीमती वर्शिला पति विनोद शेंडे द्वारा गोंदिया से बालाघाट आते समय ट्रेन में मोबाईल गुम होने की शिकायत जीआरपी पुलिस चौकी बालाघाट में दर्ज कराई गई थी. जिसमें जीआरपी पुलिस ने मोबाईल गुम होने की सूचना दर्ज कर जांच में लेते हुए प्रतिवेदन जबलपुर रेल पुलिस अधीक्षक सायबर सेल को भेजा गया था. जहां से विगत दिनों जीआरपी पुलिस बालाघाट को मोबाईल के लोकेशन की जानकारी मिली. जिसके आधार पर जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी के. पी शुक्ला ने टीम गठित कर आरक्षक राकेश कुमार गढ़पाल, भूपेन्द्र चौधरी हनमत सैयाम और रेल रक्षा समिति सदस्य नंदकिशोर दशरिया को अलग-अलग महाराष्ट्र के आमगांव और गोंदिया के मुंडीकोटा रवाना किया. जहां से जीआरपी पुलिस टीम ने संदेहियों को पकड़कर बालाघाट जीआरपी पुलिस चौकी लाया. जिनसे पूछताछ पर अपराध का नहीं होना पाये जाने पर उनसे महिला का गुम मोबाईल बरामद किया गया. जिसे गत दिवस जीआरपी पुलिस चौकी में महिला को उसका गुम मोबाईल सौंप दिया गया. जिससे महिला के चेहर पर खुशी छा गई. इस कार्यवाही में जबलपुर रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिमा पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी के. पी. शुक्ला, प्रधान आरक्षक छोटेलाल झारिया, आरक्षक राकेश कुमार गढ़पाल, भूपेन्द्र चौधरी, हनमत सैयाम और रेल रक्षा समिति सदस्य का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : BALAGHAT GRP POLICE RETURNS MISSING MOBILE WOMAN