विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने निकाली रैली

बालाघाट. आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद, सर्व आदिवासी एवं मूल निवासी समाज संगठन द्वारा मनाया गया. विश्व आदिवासी दिवस पर प्रातः 10 बजे रानी दुर्गावती भवन मंे बड़ा देव की पूजा अर्चना के बाद नगर में विशाल सांस्कृतिक रैली निकाली गई. जो रानी दुर्गावती भवन से प्रारंभ होकर जयस्तंभ होते हुए आंबेडकर चौक, सर्किट हाउस मार्ग, हनुमान चौक होते हुए मेनरोड से काली पुतली चौक से पुनः जयस्तंभ होते हुए रानी दुर्गावती भवन पहुंची. इस रैली में आदिवासी समाज के बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाये काफी संख्या में मौजूद थी. रैली में बिरसा मुंडा और विभिन्न महापुरूषों को प्रदर्शित करती झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही. रैली में युवा डीजे की धुन पर बजते आदिवासी गीतों पर झूमकर सांस्कृतिक रैली को शोभामान कर रहे थे. आदिवासी एकता जिंदाबाद और विश्व आदिवासी दिवस पर रैली में गूंजते गगनभेदी नारे गंुजायमान हो रहे थे. जिसमें बड़ी संख्या में जिले से पहुंचे आदिवासी बंधु शामिल थे. सांस्कृतिक रैली के समापन उपरांत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में कांग्रेस सरकार के मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष और कलेक्टर तथा सामाजिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां आदिवासी संस्कृति पर सामाजिक बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभाशाली छात्र, छात्राओं का सम्मान एवं संवैधानिक अधिकारो पर वक्ताओं द्वारा संबोधन दिया गया.  


Web Title : TRIBAL SOCIETY KICKS OFF RALLY ON WORLD ABORIGINAL DAY