ट्रेक्टर ने मोटर सायकिल को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर, अलग-अलग घटना में तीन लोग और घायल

बालाघाट. आज 9 अगस्त को लगभग 4 बजे कटंगी थाना अंतर्गत मानेगांव रोड पर भालवा नाले के पास एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर सायकिल चला रहे युवक सहित साथ दो बैठे दो युवकों को चोटें आने पर उपचारार्थ कटंगी अस्पताल लाया लाया गया. जहां से 22 वर्षीय गणेश ठाकरे ओर 27 वर्षीय महेन्द्र पिता हरिराम राऊत को ईलाज के लिए मेडिकल रिफर कर दिया गया है. जबकि साथ बैठे 20 वर्षीय दिनेश पिता बस्तीराम कोकोड़े को मामुली चोटें आने पर प्राथमिकी उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. बताया जाता है कि टेकाड़ी कालीमाटी निवासी युवक गणेश ठाकरे, महेन्द्र राऊत और दिनेश कोकोड़े एक ही मोटर सायकिल में मजदूरी का भुगतान लेने चिखमारा आ रहे थे. इस दौरान ही मानेगांव की ओर जा रहा स्वराज ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए  मोटर सायकिल को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया है. जिसमें घायल युवकों को कटंगी अस्पताल लाया गया, जिसमें युवक गणेश और महेन्द्र को ज्यादा चोटें आई है, जिसमें महेन्द्र के पैर की हड्डी टूट गई है. घायल युवकों की मानें तो ट्रेक्टर मानेगांव का बताया जाता है. बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद कटंगी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लिये है.  

ट्रक ने चौपहिया वाहन को मारी टक्कर, चालक घायल

आज सुबह लालबर्रा थाना अंतर्गत कनकी के पास सड़क पर एक ट्रक ने चौपहिया वाहन को टक्कर मार दी. जिससे चौपहिया वाहन चालक भटेरा चौकी निवासी देवेन्द्र पिता मोतीलाल पटवा घायल हो गया. जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायल चालक देवेन्द्र पटवा ने बताया कि आज अपने वाहन से दो बच्चों और उनके अभिभावकों को लेकर जबलपुर जा रहा था, इस दौरान ही कनकी में साईड देने के बाद वाहन को सड़क पर लाते समय ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया.  

अलग-अलग घटना में मोटर सायकिल की टक्कर से युवक और महिला घायल

बीते दिवस शाम गढ़ी थाना अंतर्गत उमरटोला हाल मुकाम दिनदयाल पुरम निवासी पॉलीटेक्निक कॉलेज का छात्र 29 वर्षीय विश्राम पिता कमलसिंह धुर्वे घर से निकलकर पैदल भोजन करने भोजनालय जा रहा था. इस दौरान ही विश्वेश्वरैया चौक की ओर से आ रही एक मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमई 1225 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मुलना स्टेडियम के सामने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसके दाहिने पैर में चोटें आने पर उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरी घटना हट्टा थाना अंतर्गत चिखला की है, जहां बीते दिवस खेत जा रही 30 वर्षीय महिला कांता पति मनीष नगपुरे को पीछे से आ रही मोटर सायकिल ने टक्कर मार दी. जिससे महिला के सड़क पर गिरने से उसकी बांयी आंख के पास, कमर और बांये पैर में चोटें आई है. जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां दोनो घायलों का उपचार चल रहा है.


Web Title : TRACTOR HIT MOTORCYCLIST, TWO YOUNG MEN CRITICAL, THREE INJURED IN SEPARATE INCIDENT