भारत की मूल पहचान है आदिवासीः विधायक कावरे, परसवाड़ा में धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

बालाघाट. आज 9 अगस्त को परसवाड़ा के कृषि उपज मंडी परसवाड़ा में विश्व आदिवासी, मूलनिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. जहां बतौर मुख्य अतिथि परसवाडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि आदिवासी भारत की मूल पहचान है. ये गर्व की बात है कि हमारे आदिवासी भाई, बहनों ने वर्षों से देश की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा और अस्मिता को बचाये रखा है. सही मायने में भारत का जीवन आदिवासी समाज के मन में बसता है. इतना ही नहीं आदिवासी भाई बहनों के कारण ही आज जल, जंगल, जमीन और पशुधन सुरक्षित है. जो हमारे जीवन का मूल आधार है इनका संवर्धन और संरक्षण करके ही हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार से जो भी सकारात्मक कार्य होंगे मैं आपके लिए हरदम पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा. उन्होंने आदिवासियों से आव्हान किया कि आदिवासी अपनी वर्षों पुरानी संस्कृति, सभ्यता, बोली और शैली को अपनाये रखें और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने में अपना योगदान दें. विधायक कावरे ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय कार्य के लिए आयोजक साधुवाद के पात्र हैं. श्री कावरे ने दौरान बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति को काबिले तारीफ बताकर उसकी प्रशंसा की. इस आदिवासी दिवस के खास मौके पर आदिवासी समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, आमजन मानस और सरकारी अमला मौजूद रहा.


Web Title : INDIAS ORIGINAL IDENTITY IS TRIBAL: WORLD ABORIGINAL DAY CELEBRATED IN MLA KAVRE, PARSWARA