बालाघाट आरओ एवं एसडीएम गोपाल सोनी निलंबित! प्रशासन ने साधा मौन

बालाघाट. बालाघाट तहसील क ार्यालय में बनाए गए अस्थायी पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम मंे कथित डाक मतपत्र गिनती मामले में तहसीलदार के बाद बालाघाट एसडीएम को जिला चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है. हालांकि इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी मौन है, किंतु इस आदेश को कांग्रेस नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पेज में डालकर वायरल कर दिया है.  

गौरतलब हो की गत दिवस तहसील कार्यालय में डाक मत पत्रों की सार्टिंग को लेकर कांग्रेस ने कथित गिनती का आरोप लगाया था. जिसमे जांच के बाद जहां पहले पोस्टल बैलेट एआरओ एवम तहसीलदार हिम्मत सिंग भवेदी को निलंबित किया गया था. वहीं अब कार्रवाई की गाज बालाघाट आरओ एवम् एसडीएम पर गिरी है. एसडीएम गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया गया है, और उनका प्रभार डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को प्रभार सौंपा गया है.


Web Title : BALAGHAT RO AND SDM GOPAL SONI SUSPENDED THE ADMINISTRATION REMAINED SILENT.