मेहरा तालाब के अतिक्रमणकारियों को फिल्टर प्लांट के पास विस्थापित करने का भाजयुमो ने किया विरोध,पूर्व अध्यक्ष ने प्रशासन की विस्थापन कार्यवाही पर उठाये सवाल, हर स्तर पर किया जायेगा विरोध-भारद्वाज

बालाघाट. मेहरा तालाब में वर्षो से अतिक्रमणकारियों को हटाने में जहां एक ओर प्रशासन और नपा को पसीना छूट रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमणकारियों को मेहरा तालाब की जगह से हटाकर फिल्टर प्लांट के पास विस्थापित किये जाने का भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष ने विरोध किया है. उनका कहना है कि यदि अतिक्रमणकारियों को फिल्टर प्लांट के पास करोड़ो की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये भवन के पास स्थापित किया जाता है तो इसका पुरजोर विरोध दर्ज किया जायेगा. वहीं पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज ने करोड़ो की लागत से अतिक्रमणकारियों को विस्थापित कर झुग्गी बसाने के निर्णय को नासमझी करार देते हुए कहा कि आखिर प्रशासन कर क्या रहा है, यह समझ से परे है.

गौरतलब हो कि मेहरा तालाब के नजूल शीट क्रमांक 306, भूखंड क्रमांक 43/1, 44/1 रकबा क्रमश$ 15393. 771 वर्गमीटर एवं 1895. 0014 वर्ग मीटर कुल 23288. 785 वर्ग मीटर अर्थात लगभग 5. 75 एकड़ शासकीय भूमि पर 16 अतिक्रमणकारियों का कब्जा प्रशासन बता रहा है. जिन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए अंतिम चेतावनी पत्र देने गत दिनों राजस्व का भारी-भरकम अमला पहुंचा था. हालांकि यहां निवासरत अतिक्रमणकारियों का कहना है कि वह यहां से हटने तैयार नहीं है, जब तक कि प्रशासन इस पूरे तालाब का सीमांकन करवाकर अन्य अतिक्रमण न हटाये और उन्हें विस्थापित किये जाने डूबे क्षेत्र से अन्यत्र स्थान उपलब्ध करवाये.  

जिसको लेकर गहमागहमी का माहौल है, जहां अतिक्रमणकारी मामले को न्यायालय में लंबित होने का हवाला देते हुए मामले निराकृत नहीं होने तक यहां से हटने तैयार नहीं है, वहीं दूसरी ओर नपा ने अंतिम चेतावनी नोटिस के माध्यम से 16 अतिक्रमणकारियों को वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए 28 जनवरी तक की मियाद दी है.  

जिसको लेकर किये गये सवाल के जवाब में भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अतिक्रमणकारियों के खाली जगह पर विस्थापन का विरोध किया है. उनका कहना है कि यहां रहने वाले अतिक्रमणकारियों को विस्थापित करने के बजाये, फिल्टर प्लांट के पास करोड़ो की लागत से बनाये गये 1 बीएच के फ्लेट में शिफ्ट किया जायें. इससे न केवल उन्हें छत मिल जायेगी बल्कि प्रशासन का विस्थापन कर झुग्गी बसाना की तैयारियों को भी विराम लग जायेगा. उन्होंने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी कच्चे मकानो को पक्का मकान बनाने की दिशा में काम कर रहे है, तो दूसरी ओर प्रशासन अतिक्रमणकारियों को विस्थापित कर कच्ची झोपड़ियां बसाकर झुग्गी बढ़ाने पर तुला है, वह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को रियायत दर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये 1 बीएच के फ्लेट उपलब्ध कराये जायें और उनसे मंथली लोन की रकम जमा करवाई जायें. जिससे विस्थापन भी नहीं करना पड़ेगा और झुग्गी भी नहीं बसेगी. भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि यदि मेहरा तालाब के अतिक्रमणकारियों को फिल्टर प्लांट के पास विस्थापित किया जाता है तो इसका खुला विरोध किया जायेगा.  

Web Title : BHAJUMO OPPOSES DISPLACING MEHRA POND ENCROACHERS NEAR FILTER PLANT, FORMER CHAIRMAN QUESTIONS ADMINISTRATIONS DISPLACEMENT PROCEEDINGS, PROTEST TO BE HELD AT ALL LEVELS BHARDWAJ