भीम आर्मी सेना के प्रदेश सहसंयोजक दुलेसिंह आजाद का बालाघाट आगमन, नगर में निकली स्वागत रैली

बालाघाट. 7 मई रविवार को बालाघाट जिले के प्रथम प्रवास पर आये भीम आर्मी सेना के प्रदेश सहसंयोजक दुलेसिंह आजाद का जिले की भीम आर्मी सेना द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ताओं ने जीप और दुपहिया वाहनों के साथ स्वागत काफिला, नगर भ्रमण करते हुए आंबेडकर चौक पहुंचा, जहां इसका समापन किया गया.

भीम आर्मी सेना जिलाध्यक्ष रितेश बोरकर ने बताया कि प्रदेश सहसंयोजक दुलेसिंह आजाद के बालाघाट आगमन से कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार हुआ है और वह पूरी ताकत के साथ भीम आर्मी सेना का परचम लहराने तैयार है. उन्होंने बताया कि आज सुबह कार्यकर्ता, उन्हें गोंदिया लेने गये थे. जहां उनका स्वागत किया गया. जिसके बाद रजेगांव, नवेगांव और शहर में स्वागत काफिला नगर भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा. इस दौरान जगह-जगह महापुरूषों की प्रतिमा पर प्रदेश सहसंयोजक और कार्यकर्ताओं द्वारा महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उन्होने बताया कि इस वर्ष के अंत तक प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव होने है. जिसमें भीम आर्मी सेना प्रतिनिधित्व करेगी. जिसको लेकर सेना के प्रदेश सहसंयोजक यहां पहुंचे है, जो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. इस दौरान जिले के भीम आर्मी सेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : BHIM ARMY CHIEF DULSINGH AZAD ARRIVES AT BALAGHAT