संविधान विरोधी के खिलाफ भीम आर्मी सेना ने की कार्यवाही की मांग, कार्यवाही नहीं हुई तो आचार संहिता के बाद होगा बड़ा आंदोलन-रितेश बोरकर

बालाघाट. सोशल मीडिया में कथित हिन्दुराष्ट्र बनाने संविधान को खत्म करने की पोस्ट आने के बाद भीम आर्मी सेना आंदोलित हो गई है. 24 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कोतवाली में भीम आर्मी सेना जिलाध्यक्ष निलेश बौद्ध के नेतृत्व में संविधान पर आस्था रखने वाले भीम आर्मी सेना और संविधान प्रेमियों ने शिकायत सौंपकर देशद्रोह का मामला पंजीबद्व किए जाने की मांग की. आरोप भरवेली निवासी आकाश ब्रम्हें पर लगा है, जिसके इंस्टाग्राम में डाली गई संविधान को खत्म करने की पोस्ट पर भीम आर्मी सेना ने आपत्ति दर्ज की है.  

भीम आर्मी सेना जिलाध्यक्ष रितेश बोरकर ने कहा कि आकाश ब्रम्हें के सोशल मीडिया पेज में संविधान विरोधी पोस्ट से भीम आर्मी सेना व्यथित है और इस मामले में भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए सोशल मीडिया पर संविधान विरोधी पोस्ट करने वालों पर कार्यवाही की जाए. चंूकि युवक की संविधान विरोधी भाषा से साफ है कि वह संविधान विरोधी मानसिकता का है, जिस पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह ऐसी घटनाओं की और पुनर्रावृत्ति होगी. उन्होंने कहा कि देश के सभी रितीरिवाजों के लोग संविधान को मानकर कार्य करते है और संविधान में सबको बराबर का दर्जा है. संविधान के खिलाफ पोस्ट करने वाले के विचार देशद्रोही के विचार है. जिस पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए. अन्यथा आगामी आचार संहिता के बाद भीम आर्मी सेना, बहुजन समाज और सामाजिक संगठनों एवं संविधान प्रेमियों के साथ बड़ा आंदोलन करेगी.


Web Title : BHIM ARMY DEMANDS ACTION AGAINST ANTI CONSTITUTION, IF ACTION IS NOT TAKEN, THEN THERE WILL BE A BIG AGITATION AFTER THE CODE OF CONDUCT: RITESH BORKAR